7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम संगठन अपने गांव में परिवर्तन के वाहक हैं

रांची : ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि ग्राम संगठन ठेकेदार नहीं है, बल्कि अपने गांव में परिवर्तन के वाहक हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ग्राम संगठन स्वच्छता को लेकर लोगों के व्यवहार में इच्छित परिवर्तन लाने में सफल होगा. वह मंगलवार को रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित पेयजल […]

रांची : ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि ग्राम संगठन ठेकेदार नहीं है, बल्कि अपने गांव में परिवर्तन के वाहक हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ग्राम संगठन स्वच्छता को लेकर लोगों के व्यवहार में इच्छित परिवर्तन लाने में सफल होगा. वह मंगलवार को रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से राज्य आजीविका प्रमाेशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह झारखंड में स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में सहयोग का स्तंभ बनने का कार्य कर रहे हैं. गिरिडीह प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए सर्वप्रथम 2015 में यूनिसेफ के साथ साझेदारी में स्वयं सहायता समूह को इस अभियान का हिस्सा बनाया था.

उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा ग्राम संगठन ने अनगड़ा व नामकुम में प्रशंसनीय कार्य किया है. आनेवाले दिनों में सभी स्वयं सहायता समूह के साथ प्रखंडस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है. यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डाॅ मधुलिका जोनाथन ने यूनिसेफ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के साथ मिलकर योजना निर्माण, क्षमता निर्माण तथा राज्य व जिला स्तर पर कार्यक्रम की निगरानी में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें