9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में सरकार की अपील पर हुई सुनवाई

रांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनाैती देनेवाली राज्य सरकार की अपील याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में सुनवाई के दाैरान कुछ प्रतिवादी उपस्थित हुए. उन्होंने जवाब देने के लिए समय देने का आग्रह किया. […]

रांची. झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनाैती देनेवाली राज्य सरकार की अपील याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में सुनवाई के दाैरान कुछ प्रतिवादी उपस्थित हुए. उन्होंने जवाब देने के लिए समय देने का आग्रह किया.

वहीं राज्य सरकार की अोर से मामले की शीघ्र सुनवाई करने का आग्रह किया गया. जानकारी दी गयी कि अभी भी कई प्रतिवादियों को नोटिस का तामिला नहीं हो पाया है. इसे देखते हुए खंडपीठ ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी. पिछली सुनवाई के दाैरान सरकार की अोर से अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार ने खंडपीठ को बताया था कि वे व्यक्तिगत स्तर पर सभी प्रतिवादियों को नोटिस का तामिला करा देंगे.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अोर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि सरकार की अोर से अपील याचिका दायर कर एकल पीठ के आदेश को चुनाैती दी गयी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने हाइस्कूलों में 17,572 शिक्षकों की जिलावार नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था. विषय विवाद को लेकर अभ्यर्थियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. एकल पीठ ने आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन को रद्द कर नये सिरे से विज्ञापन निकालने का आदेश दिया था. शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन देने के निर्धारित समय के अंदर 1.73 लाख अभ्यर्थियों ने अॉनलाइन आवेदन आयोग को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें