Advertisement
मारपीट में पांच लोग घायल
कांके : थाना क्षेत्र के पतागांई गांव में खेत समतलीकरण व जोताई को लेकर रविवार की सुबह खटंगा गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें एक पक्ष के खुशमुद्दीन अंसारी (55 वर्ष), दूसरे पक्ष के बसारत अंसारी (42 वर्ष), कादिर अंसारी (40 वर्ष) के अलावे एक महिला व एक पुरुष घायल हो गये. […]
कांके : थाना क्षेत्र के पतागांई गांव में खेत समतलीकरण व जोताई को लेकर रविवार की सुबह खटंगा गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें एक पक्ष के खुशमुद्दीन अंसारी (55 वर्ष), दूसरे पक्ष के बसारत अंसारी (42 वर्ष), कादिर अंसारी (40 वर्ष) के अलावे एक महिला व एक पुरुष घायल हो गये. खुशमुद्दीन का इलाज रिम्स में चल रहा है. इन्हें तलवार से सिर में चोट लगी है.
वहीं बसारत अंसारी के सिर व हाथ, कादिर अंसारी के सिर व महिला के भी सिर में चोट लगी है. इनका इलाज कांके स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
दोनों पक्षों ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. खुशमुद्दीन ने आवेदन में कहा है कि वह संबंधियों के साथ खेत की जमीन का समतलीकरण कराने गये थे. उसी दौरान बसारत अंसारी, तजमुल अंसारी, कादिर अंसारी, असारत उर्फ टुन्ना लाठी व तलवार लेकर आये व उन पर हमला कर दिया. पॉकेट से रुपये व मोबाइल भी लूट ले गये. वहीं दूसरे पक्ष ने आवेदन में खुशमुद्दीन व उनके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement