Advertisement
कुरमी जाति की अनदेखी कर रही सरकार
रांची : कुरमी को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध कराने की मांग काे लेकर रविवार को होटल गंगा आश्रम में कुरमी विकास मोरचा की बैठक हुई. मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार कुरमी जाति की अनदेखी कर रही हैै. वहीं कुरमी विधायक व सांसद भी इस मामले में चुप्पी साधे […]
रांची : कुरमी को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध कराने की मांग काे लेकर रविवार को होटल गंगा आश्रम में कुरमी विकास मोरचा की बैठक हुई. मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार कुरमी जाति की अनदेखी कर रही हैै. वहीं कुरमी विधायक व सांसद भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जो कि खतरनाक है. यही कारण है कि आज सामाजिक एकता विघटित हो रही है.
केंद्रीय प्रवक्ता राजेंद्र महतो ने कहा कि किसी भी हाल में सरकार के गलत मंसूबों को साकार नहीं होने दिया जायेगा. राज्य की वर्तमान सरकार कुरमी जाति के साथ धोखा कर रही है. मोरचा के जिलाध्यक्ष रामपोदो महतो ने कहा कि पूरे रांची जिला में पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि मोरचा की राज्यस्तरीय बैठक 23 जुलाई को बिहार क्लब में होगी. बैठक में ओम प्रकाश महताे, रूपेश महथा, रूपलाल महतो, सखीचंद महतो, गोपीचंद महतो, दिनेश महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement