21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2020-21 तक झारखंड के हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल : रघुवर दास

रामगढ़-रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2020-21 तक झारखंड के हर घर में शुद्ध पेयजल पाइपलाइन के जरिये पहुंचाया जायेगा. जिला खनिज निधि के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. सरकार की योजना है कि न सिर्फ शहरी बल्कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित लोगों को भी शुद्ध […]

रामगढ़-रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2020-21 तक झारखंड के हर घर में शुद्ध पेयजल पाइपलाइन के जरिये पहुंचाया जायेगा. जिला खनिज निधि के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. सरकार की योजना है कि न सिर्फ शहरी बल्कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित लोगों को भी शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके.

मुख्यमंत्री शनिवार को चितरपुर के डीएवी स्कूल मैदान में आयोजित राज्य के विभिन्न जिलों में जिला खनिज निधि के तहत स्वीकृत योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रामगढ़, धनबाद, बोकारो व चाईबासा मेें पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना की शुरुआत कर दी गयी है. श्री दास ने राज्य मेें रामगढ़ को प्रथम ओडीएफ जिला बनने पर सभी जनप्रतिनिधियों व जनता को बधाई दी. कहा कि झारखंड देश में पहला राज्य है, जो महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत सिलिंडर के साथ चूल्हा प्रदान कर रहा है. श्री दास ने लोगों से जल संरक्षण व जल संवर्धन करने की अपील की.
किसी भी हालत में कानून हाथ में न लें
मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर सांप्रदायिक तनाव नहीं होना चाहिए. गलत काम करनेवालों की सूचना प्रशासन को दें. किसी भी हालत में कानून हाथ में न लें. सरकार गलत कार्य करनेवालों को दंडित करेगी. जनसंवाद के माध्यम से अपनी बात रखें, अवश्य कार्रवाई होगी. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और झारखंड की खुशहाली व समृद्धि की कामना की.

खनिज निधि फंड की 28 योजनाओं का शिलान्यास
चितरपुर के डीएवी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खनिज निधि फंड की 28 योजनाएं सहित 139 योजनाओं का अॉनलाइन शिलान्यास व उदघाटन किया. इन योजनाओं की कुल लागत 112952.497 लाख रुपये है. खनिज निधि से कुल 106343.148 लाख की योजनाएं रामगढ़, धनबाद, बोकारो व चाईबासा जिले में संचालित की जायेगी. लघु सिंचाई योजना से रामगढ़, बोकारो व हजारीबाग की कुल 77 योजनाएं, जिसकी लागत 4274.811 लाख रुपये हैं. रामगढ के विभिन्न विभागों राजस्व, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य कर, स्वास्थ्य, भवन, नगर विकास की 38 योजनाएं शामिल हैं, जिसकी लागत 2334.538 लाख रुपये है.
33 लोगों के बीच हुआ वन पट्टा का वितरण
कार्यक्रम में 33 लोगों को वन पट्टा, स्वयं सहायता समूहों के बीच अनुदान सहित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वहीं जल सहिया को शॉल ओढ़ा कर तथा चित्रकार को एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रधान सचिव एपी सिंह व उपायुक्त बी राजेश्वरी ने भी संबोधित किया. मौके पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, आयुक्त वंदना डाडेल, डीआइजी भीमसेन टूटी, एसपी कौशल किशोर समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें