रांची : राजधानी में करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से शिवलिंग प्रारूप के मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी ऊंचाई 108 फीट है. यह निर्माण घाट रोड केतारी बगान चुटिया में किया जा रहा है. मंदिर बनकर तैयार है. जल्द ही अरघा निर्माण होगा. निर्माण समिति का दावा है कि इसकी गिनती देश के सबसे ऊंचे शिवलिंगों में होगी. 2018 तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा. शिवलिंग के नीचे बड़ा सा हॉल है. इसी हॉल में पूजा-अर्चना करने के लिए एक छोटे शिवलिंग की स्थापना की जायेगी. इस मंदिर का निर्माण काफी मजबूती से किया गया है. समिति सदस्यों ने बताया कि 13 फीट नीचे इसकी नींव रखी गयी है, जो काफी सुरक्षित है. मंदिर का निर्माण कंक्रीट से किया गया है.
आप भी दे सकते हैं सुझाव
मंदिर के निर्माण के संबंध में भक्त sureshsahu4920@gmail.com पर अपनी सलाह दे सकते हैं. मंदिर निर्माण में महंत जयराम दास, गोपाल प्रसाद, मनीष साहू, मथुरा महतो, विजय तिर्की, कृष्णा साहू, बी साहू, भरत सिंह, रोहित सिंह, गुजा तिर्की, बाबूलाल ठाकुर, धनवंतर पांडेय, प्रकाश वर्मा, रतन महतो, छत्रधारी महतो, गोपाल जायसवाल, संजय कुमार, कन्हाई साव और मौलेश्वर पंडित आदि सहयोग दे रहे हैं.
यह भी जानिए
बगोदर में हरिहर धाम का 65 फीट ऊंचा शिवलिंग है. इसके अलावा राजस्थान के जोधपुर जिले में करीब 33 फीट ऊंचे शिवलिंग का निर्माण किया गया है.
चार साल पहले रखी गयी आधारशिला
हालांकि मंदिर के निर्माण कार्य की रफ्तार थोड़ी धीमी है. चार साल पहले पूर्व पार्षद सुरेश साहू सहित अन्य लोगों ने शिवालय के निर्माण की आधारशिला रखी. संभावना है कि 2018 के अंत तक भक्तों के लिए शिवालय को खोल दिया जायेगा. मंदिर का निर्माण लगभग 2000 स्कवाॅयर फीट एरिया में किया जा रहा है. इसके निर्माण में अब तक करीब 50 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं. इस शिवालय परिसर में हनुमान जी मंदिर भी स्थापित है.