10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण विभाग की पहल, आवासीय विद्यालयों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 39 शिक्षक हुए सम्मानित

रांची: कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों के कुल 39 शिक्षक सम्मानित किये गये हैं, जिनके विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा में बेहतर उपलब्धि हासिल की है. दसवीं के 19 तथा 12वीं के 20 शिक्षक इनमें शामिल हैं, जिनके विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. विभाग ने इन शिक्षकों को 11 […]

रांची: कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों के कुल 39 शिक्षक सम्मानित किये गये हैं, जिनके विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा में बेहतर उपलब्धि हासिल की है. दसवीं के 19 तथा 12वीं के 20 शिक्षक इनमें शामिल हैं, जिनके विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. विभाग ने इन शिक्षकों को 11 जुलाई को सीसीएल विचार मंच में आयोजित कल्याण सम्मान समारोह में सम्मानित कर इनकी हौसला अफजाई की है.

अोबीसी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, जेल रोड रांची की शिक्षिका प्रतिमा ऐसी अकेली शिक्षिका हैं, जिन्हें तीन विषयों (भूगोल, राजनीति विज्ञान व इतिहास) के लिए बेहतर शिक्षिका का सम्मान मिला है. विषयवार तीन-तीन (नहीं मिलने पर एक या दो भी) शिक्षकों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 10 हजार, अाठ हजार व पांच हजार रुपये के गिफ्ट कार्ड सहित प्रशस्ति पत्र व मेडल दिये गये हैं.

12वीं के सम्मानित शिक्षक
जीव विज्ञान-अश्विनी कुमार महतो व फुलेश्वरी सोय. अंगरेजी-गोविंद चंद्र महतो, प्रीतिलता महतो व पवन कुमार सिंह. अर्थशास्त्र-संजीता मरांडी व प्रतिमा कुमारी. हिंदी-अवंति सिंकू व भगीरथ महतो. भूगोल-प्रतिमा व शीरीन धारा एक्का. राजनीति विज्ञान-प्रतिमा. इतिहास-प्रतिमा, आशिष रंजन व रीना कुमारी राम. भौतिकी-अनिल कुमार साहू व सुभाष चंद्र दास. कंप्यूटर विज्ञान-बामदेव प्रधान. संस्कृत-पुना भगत. हो-मालिन जोंको.
10वीं के सम्मानित शिक्षक
गणित- सुब्रत दास, रजनीश कुमार सिंह व अतुल चंद्र महतो. विज्ञान- नागेंद्र नाथ परिहरि, कल्पना महतो, सुमन कुमार व कृष्ण प्रसाद. हिंदी-लक्ष्मी तुबिद, अंजना मिश्रा व शालिग्राम चांद. संस्कृत-शंकर पुरान, लीना कुमारी व अर्जुन यादव. सामाजिक विज्ञान-रंजीत महतो, सुशीला तोपनो, सुखमती सोनार व हीरामनी अोड़िया. अंगरेजी-गोविंद पात्रोप, गोविंद चंद्र महतो व जीबलाल यादव. संताली-एलिस प्रभा बास्की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें