रांची: ऑल इंडिया यूनियन बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने यूनियन बैंक के आंचलिक कार्यालय के सामने मंगलवार को धरना दिया. इस दौरान कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर बैंक विरोधी नारे लगाये. अध्यक्ष गोपाल चंद्र तिवारी व महामंत्री एमएल सिंह ने कहा कि हमारी मांगों पर प्रबंधन अगर ध्यान नहीं देता है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन बैंक के वरीय अधिकारियों को सौंपा गया. श्री सिंह ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में लिपिक एवं अधीनस्थ कर्मचारियों की पर्याप्त नियुक्ति, सही आेवरटाइम भत्ता का भुगतान, बाहरी स्रोतों से काम कराना बंद करने, स्टाफ को भी अधिकारियों की तरह फर्नीचर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने आदि शामिल है. मौके पर आरके सिंह, मुन्ना गाड़ी, आरके जायसवाल, अनुपम कुमार, बीके ठाकुर, एबी शुक्ला, राजीव राय व अन्य लोग उपस्थित थे.