रांची: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि सोरेन परिवार लालू प्रसाद की राह पर चल रहा है और परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है. श्री प्रभाकर ने कहा कि सोरेन परिवार पर लगे आरोपों का स्पष्ट जवाब देने के बजाय झामुमो राज्य में जातिगत भेदभाव फैलाने की राजनीति कर रहा है. अपनी जमीन खिसकते देख झामुमो आदिवासी और मूलवासी के बीच दरार पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहता है.
झामुमो और हेमंत सोरेन को साहू समाज पर टिप्पणी के लिए झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झामुमो ने अब तक विकास की नहीं, बल्कि झारखंडी जनता को बांटने की राजनीति की है. जनता को बरगला कर वह वोट लेता रहा है. अपना वोट बैंक खिसकता देख कर हताशा में हेमंत सोरेन समेत अन्य झामुमो नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो विकास विरोधी ही नहीं, बल्कि आदिवासी-मूलवासी विरोधी भी है. सोरेन परिवार नहीं चाहता कि आदिवासी-मूलवासी में एकता रहे और वे एक साथ आगे बढ़ें. श्री प्रभाकर ने कहा कि हास्यास्पद तो यह है कि झामुमो जैसे क्षेत्रीय दल के महासचिव भाजपा जैसे राष्ट्रीय दल के उपाध्यक्ष को छुटभैया नेता बता रहे हैं. उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि छुटभैया कौन है.