नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज निर्माण की अधिसूचना रद्द हो चुकी है, बावजूद इसके विरोधी पार्टियां लोगों को बरगला कर आंदोलन करा रही हैं. ऐसे लोगों से राज्य का विकास नहीं हो सकता. लोग ऐसे नेताओं से दूर रहे. मुख्यमंत्री शहर के बहुद्देश्यीय भवन में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 तक राज्य में कोई बेघर नहीं होगा. सिर्फ नौकरशाह के भरोसे विकास नहीं होगा, प्रदेश के विकास में आम जनता को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. सरकार का इरादा नेक है और नीयत साफ है. हमें कुछ समय दीजिये. इससे पहले मुख्यमंत्री श्री दास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वंदे मातरम् गीत से सम्मेलन का शुभारंभ हुआ.