Advertisement
निजी और सरकारी स्कूलों के बीच लर्निंग एक्सचेंज की रफ्तार धीमी
रांची : राजधानी के 41 सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम का कार्यान्वयन धीमा है. कुछेक स्कूलों को छोड़ अन्य जगहों पर सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की जा रही हैं. यह कार्यक्रम 2016-17 से शुरू किया गया था. इसमें सीबीएसइ व आइसीएसइ के चुनिंदा स्कूलों को समीप के सरकारी स्कूलों से जोड़ा […]
रांची : राजधानी के 41 सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम का कार्यान्वयन धीमा है. कुछेक स्कूलों को छोड़ अन्य जगहों पर सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की जा रही हैं.
यह कार्यक्रम 2016-17 से शुरू किया गया था. इसमें सीबीएसइ व आइसीएसइ के चुनिंदा स्कूलों को समीप के सरकारी स्कूलों से जोड़ा गया था, ताकि बच्चों के व्यक्तित्व विकास व शिक्षकों में क्षमता संवर्द्धन विकसित हो सके. अधिकतर सरकारी स्कूलों में संबद्ध निजी स्कूलों से आधारभूत संरचना में सुधार लाने की मांग की जाती है. इतना ही नहीं कहीं-कहीं पर स्कूल की परेशानी को दूर करने का आग्रह भी निजी स्कूलों से किया जाता है. लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सालाना कार्यक्रम भी तय नहीं किये जा रहे हैं. इससे कार्यक्रम की गतिविधियां कम हो गयी हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि कार्यक्रम एक नयी सोच के साथ शुरू किया गया था. इसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों की तरह अनुशासन, गुरु-शिष्य परंपरा विकसित करने, खेलकूद से लेकर पठन-पाठन तक के क्षेत्र में जानकारी हासिल करने की व्यवस्था शुरू की गयी थी.
कार्यक्रम में निजी स्कूलों के पेशेवर तरीके से शैक्षणिक माहौल को विकसित करने के तरीके का प्रशिक्षण भी लेना था. उनके अनुुसार डीपीएस, संत जेवियर, डीएवी कपिलदेव, शारदा ग्लोबल समेत कुछ निजी स्कूल ही एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कर रहे हैं. इसकी समीक्षा जल्द की जायेगी, ताकि नये सिरे से 2017-18 में सभी संबद्ध स्कूलों में और बढ़िया वातावरण तैयार किया जा सके.
किन-किन स्कूलों को दी गयी थी जवाबदेही
निजी स्कूल सरकारी स्कूल
डीपीएस जिला स्कूल
जेवीएम श्यामली हिनू यूनाइटेड स्कूल
केराली स्कूल मवि जगन्नाथपुर
डीएवी बरियातू मवि बरियातू
डीएवी हेहल मवि बजरा
डीएवी कपिलदेव मारवाड़ी बालिका उवि
डीएवी आलोक पुंदाग मवि पुंदाग
डीएवी गांधीनगर प्रावि गांधीनगर
आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मवि चुटिया
ब्रिजफोर्ड स्कूल मवि तेतरी नामकुम
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल मवि हातमा
फिरायालाल पब्लिक स्कूल बालकृष्णा उवि
गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल मवि हिंदपीढ़ी
निजी स्कूल सरकारी स्कूल
लेडी केसी राय स्कूल उत्क्रमित मवि तिलता
मनन विद्यालय मवि बूटी
सरला बिरला पब्लिक स्कूल उत्क्रमित मवि महिलौंग
शारदा ग्लोबल स्कूल उत्क्रमित मवि बुकरू
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल उत्क्रमित मवि अरसंडे
लाला लाजपत राय बाल मंदिर मवि डीबडीह
सफायर इंटरनेशनल मवि तुपुदाना
संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल मवि नगड़ी
स्टार इंटरनेशनल मवि साहेर नगड़ी
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी मवि कोकर
टॉरियन वर्ल्ड स्कूल मवि डुड़ीगढ़ा, नामकुम
टेंडर हर्ट स्कूल मवि आरके मिशन डुंगरी
विकास विद्यालय मवि बीआइटी मेसरा
निजी स्कूल सरकारी स्कूल
विवेकानंद विद्या मंदिर टीभीएस उवि जगन्नाथपुर
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, रातू मवि रातू
डीएवी नंदराज केएम मल्लिक मवि लालपुर
विद्या विकास पब्लिक स्कूल मवि बोड़ेया
बिशप वेस्टकोट ब्वायज स्कूल मवि चर्च रोड
संत जेवियर स्कूल मारवाड़ी प्लस-2 उवि
संत अंथोनी एसएस बालिका उवि डोरंडा
संत थामस स्कूल मवि ओल्ड एसटी धुर्वा
सेक्रेट हर्ट स्कूल मध्य सह उवि हटिया
संत फ्रांसिस स्कूल मवि हरमू हाउसिंग काॅलोनी
बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल मॉडल उवि बीएमपी डोरंडा
संत माइकल स्कूल जाजपुर मवि टिकराटोली नगड़ी
लाेरेटो कॉन्वेंट मवि बीएमपी डोरंडा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement