Advertisement
जोड़ व मांसपेशियों के दर्द में कारगर है टेपिंग
रांची : डॉ संजीव झा ने बताया कि जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में टेपिंग सबसे कारगर इलाज है. इसमें में एक लचीले टेप का उपयोग किया जाता है, जिससे दर्द में तत्काल आराम मिल जाता है. टेपिंग लगा कर मरीज अपना दैनिक कार्य को आराम से कर सकता है. टेपिंग का मुख्य उपयोग स्पोर्ट्स […]
रांची : डॉ संजीव झा ने बताया कि जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में टेपिंग सबसे कारगर इलाज है. इसमें में एक लचीले टेप का उपयोग किया जाता है, जिससे दर्द में तत्काल आराम मिल जाता है. टेपिंग लगा कर मरीज अपना दैनिक कार्य को आराम से कर सकता है. टेपिंग का मुख्य उपयोग स्पोर्ट्स इंज्यूरी में किया जाता है. वे रविवार को इंडियन एसोसिएशन आॅफ फिजियोथेरेपिस्ट झारखंड शाखा द्वारा थेराप्युटिक टेपिंग विषय पर बूटी मोड़ स्थित गुलमोहर अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.
डॉ झा ने कहा कि चोट लगने के तुरंत बाद अगर फिजियोथेरेपी शुरू कर दी जाये, तो राहत मिलता है. टेपिंग एक नयी विधि है. सभी खेलों में लगने वाले चोट में इसका उपयोग किया जा रहा है.
खिलाड़ियों के अलावा सामान्य लोगों को इस नयी तकनीक के बारे में जानकारी होनी चाहिए. कार्यक्रम का शुभारंभ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार ने किया. कार्यक्रम में बिहार-झारखंड के करीब 55 फिजियोथेरेपिस्ट माैजूद थे. मौके पर डॉ अजीत कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ दिनेश ठाकुर, डॉ रजनीश, डॉ अभय पांडेय, डॉ गाेपाल, डॉ संध्या, डॉ मनोज, डॉ धीरज, डॉ रजनीश बरियार, डॉ वरुण आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement