14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी के बीच रहने को विवश हैं 15 हजार लोग

रांची : मधुकम मोहल्ला वार्ड नंबर 31 का हिस्सा है, जिसकी आबादी करीब 15 हजार है. इसके बावजूद यह मोहल्ला कई बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. यहां के लोगों ने ‘प्रभात खबर अापके द्वार’ की टीम को बताया कि मोहल्ले के ज्यादातर लोगों के राशन कार्ड भी नहीं बने हैं, जिससे उन्हें राशन नहीं मिलता […]

रांची : मधुकम मोहल्ला वार्ड नंबर 31 का हिस्सा है, जिसकी आबादी करीब 15 हजार है. इसके बावजूद यह मोहल्ला कई बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. यहां के लोगों ने ‘प्रभात खबर अापके द्वार’ की टीम को बताया कि मोहल्ले के ज्यादातर लोगों के राशन कार्ड भी नहीं बने हैं, जिससे उन्हें राशन नहीं मिलता है.
इस मोहल्ले में रांची नगर निगम का स्वच्छ भारत अभियान भी फेल नजर आता है. सड़कों और नालियाें में गंदगी का अंबार लगा रहता है, जिस पर सूअरों झुंड मंडराता रहता है. सड़क पर पसरी गंदगी की वजह से लोगों का चलना दूभर हो गया है. लोगों का कहना है कि रांची नगर निगम की तरफ से उनके मोहल्ले में नियमित सफाई नहीं होती है, जिससे हमेशा बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
प्रशासन का ध्यान केवल मंदिर पर, मोहल्ले की अनदेखी : मधुकम में पक्के मकानों के साथ कच्चे मकान हैं, जहां दैनिक मजदूरी करनेवालों से लेकर मध्यम वर्ग तक के परिवार हैं.
लोगों का कहना है कि राजधानी का प्रशासनिक अमला केवल पहाड़ी मंदिर पर ध्यान देता है, लेकिन उनकी परेशानियों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. बिजली के खंभों में 11 हजार वोल्ट के नंगे तार खींचे गये हैं, जिससे से भी अनिष्ट की संभावना बनी रहती है. जन प्रतिनिधियों में सबसे अधिक लोगों को शिकायतें स्थानीय पार्षद से है. लोगों ने आरोप लगाया कि वार्ड पार्षद उन लोगों की शिकायतें नहीं सुनती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें