14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयार है राजभवन

राष्ट्रपति का कमरा भी तैयार, राज्यपाल ने जायजा लियारांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर राजभवन परिसर में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिये. इधर, राजभवन का मुख्य गेट (गेट नंबर-1) खोल दिया गया है. इसी गेट से राष्ट्रपति प्रवेश करेंगे. […]

राष्ट्रपति का कमरा भी तैयार, राज्यपाल ने जायजा लिया
रांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर राजभवन परिसर में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिये. इधर, राजभवन का मुख्य गेट (गेट नंबर-1) खोल दिया गया है. इसी गेट से राष्ट्रपति प्रवेश करेंगे. हालांकि गेट अब भी निर्माणाधीन है.

इधर, राजभवन परिसर स्थित मुख्य भवन के साथ-साथ सभी स्टाफ क्वार्टर भी चमका दिये गये हैं. वहीं राष्ट्रपति को जिस कमरे में ठहरना है, उसे भी सजा दिया गया है. परदे से लेकर चादर तक बदल दिये गये हैं.

राजभवन के मुख्य गेट के बाहर और अंदर उच्च गुणवत्तावाली सड़क बनायी गयी है. सड़क पर लाइनिंग के भी काम कर दिये गये हैं. नागा बाबा खटाल की ओर स्थित गेट नंबर तीन के प्रवेश मार्ग व बाहर की सड़कों को भी चमकाया जा रहा है.

29 को राजभवन में रात्रि भोज
दिन के एक बजे पहुंचेंगे रांची, एयरपोर्ट से ही दुमका चले जायेंग

रांची : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 29 अप्रैल को दिन के एक बजे रांची पहुंचेंगे. वह नागपुर से वायुसेना के विशेष विमान से यहां आयेंगे. एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. यहीं से वह दुमका चले जायेंगे.

उनके साथ राज्यपाल सैयद अहमद भी जायेंगे. वहां सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में वे भाग लेंगे. इसके बाद शाम छह बजे राजभवन लौट आयेंगे. यहां रात आठ बजे राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित होगा. इसमें विशिष्ट लोग शामिल होंगे.

भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर पहुंचे

रांची : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शनिवार को भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर रांची पहुंचे. तीनों हेलीकॉप्टर सेना के हेलीपैड में खड़े किये गये हैं. सैन्य अधिकारियों के एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए प्रशासन द्वारा पास बनाया गया है.

आपात स्थिति के लिए रिम्स तैयार

रांची : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर रिम्स प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है. आपात स्थिति के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं. राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है, इसलिए ब्लड बैंक को ए ग्रुप का खून रिजर्व करने का निर्देश दिया गया है. ब्लड बैंक से दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है.

आपात स्थिति में ए पॉजिटिव ग्रुप के डोनर भी तैयार रखे गये हैं. ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ आरके श्रीवास्तव का कहना है कि उनके यहां राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप की यूनिट पर्याप्त मात्र में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें