नामकुम: अशोक लीलैंड ग्लोबल ट्रक्स झारखंड में व्यावसायिक वाहन के ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करना चाहता है. जब तक व्यवसायिक वाहनों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं होगी, तकनीकी उन्नयन काफी धीमा रहता है. यह बातें अशोक लीलैंड के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया ने कही. वे सोमवार को नामकुम के रामपुर में प्रेमसंस मोटर्स द्वारा संचालित अशोक लीलैंड के नये शोरूम व सर्विस सेंटर का उदघाटन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 तक जहां झारखंड के व्यावसायिक वाहनों के बाजार में हमारी हिस्सेदारी मात्र आठ प्रतिशत थी, वह 2017 में बढ़कर 24 प्रतिशत तक पहुंंच गयी है. हम ग्राहकों को क्या बेहतर दे सकते हैं, यही हमारी कोशिश रहती है. श्री कथूरिया ने कहा कि हमें झारखंड में व्यावसायिक वाहनों के बाजार में एक-तिहाई हिस्सेदारी के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा.
प्रेमसंस मोटर्स ने व्यावसायिक वाहनों के बाजार में रखा कदम
प्रेमसंस मोटर्स के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार ने कहा कि प्रेमसंस मोटर्स ने व्यावसायिक वाहनों के बाजार में नया कदम रखा है. अशोक लीलैंड की तकनीक यूजर फ्रेंडली होने के साथ-साथ काफी नयी है, जिससे ग्राहकों को कॉस्ट ऑफ आॅपरेशन काफी कम लगता है. श्री पोद्दार ने अपनी टीम को बधाई दी व उनसे सहयोग की भी अपेक्षा की. उन्होंने टीम से कहा कि अब हम नये क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं़ इस क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए अभी से जी-जान से जुट जाना होगा और ऐसा आप सभी के सहयोग से पूरा होगा. मौके पर अशोक लीलैंड के जोनल मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा, जोनल सेल्स मैनेजर आरएन सेन, रिजनल मैनेजर राघवेंद्र रंजन, प्रेमसंस मोटर्स के पंकज पोद्दार, कमल पोद्दार, अवध कुमार पोद्दार सहित प्रसिद्ध व्यावसायिक घरानों, बैंकर्स, फाइनेंसर्स तथा चिन्मय मिशन व रामकृष्ण मिशन से आये प्रतिनिधि उपस्थित थे.