रांची : यदि आपने अब तक वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल नहीं कराया है, तो आपके पास मौका है. चुनाव आयोग ने एक जुलाई से 31 जुलाई तक मतदाता पंजीकरण का विशेष अभियान शुरू किया है. 18 से 21 वर्ष का भारत का कोई भी युवा इसमें अपना नाम दर्ज करा सकता है. इस दौरान मतदाता सूची में दर्ज उन नामों को हटाने का भी काम किया जायेगा, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मतदाताअों की पहचान का काम जून में पूरा कर लिया. इस विशेष अभियान के तहत जो काम किये जायेंगे, वो इस प्रकार हैं.
1. मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने के इच्छुक नये मतदाता फाॅर्म 6 जमा कर सकेंगे.
2. यदि किसी मतदाता की मौत हो चुकी है, तो उसका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जायेगा.
3. फॉर्म6 कहां और कैसे जमा करवायेंः
- मतदान पंजीकरण पदाधिकारी के कार्यालय में फॉर्म6 जमा करवायें
- फॉर्म6 आप डाक के द्वारा भी मतदान पदाधिकारी को भेज सकते हैं. इसके लिए फॉर्म चुनाव आयोग की वेबसाइट http://eci.nic.in/eci_main/forms/FORM6.pdf (अंगरेजी में) और http://eci.nic.in/eci_main/forms/Form%206_Hindi.pdf (हिंदी में) से डाउनलोड किया जा सकता है.
- नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) पर जाकर आप ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए यहां क्लिक करें http://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6
- इसके अलावा ब्लाॅक लेवल आॅफिसर घर-घर जाकर 18-19 वर्ष के युवाअों का फॉर्म6 जमा लेंगे.
- प्रज्ञा केंद्र की मदद से भी फॉर्म6 भरे जा सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन फॉर्म भरने और इसकी पावती के लिए भुगतान करना होता है.