रांची: मोरहाबादी अंतु चौक व्यास इनक्लेव निवासी मनीष मिढा की पत्नी प्रीति मिढा की हत्या के मामले को लेकर शहीद चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया.
कैंडल मार्च में शामिल प्रीति मिढा के परिजन व अन्य लोग इंसाफ की गुहार लगाते हुए उसके ससुराल के अन्य नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की खातिर प्रीति की हत्या की गयी है. इसमें पति मनीष मिढा, ससुर हरगोविंद मिढा, देवर राहुल मिढा व सास के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लेकिन पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने खानापूर्ति कर दी. अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.