साहिबगंज: प्रधानमंत्री के साहिबगंज आगमन पर खाने में खर्च हुए 44 लाख रुपये के मामले को अागामी विधानसभा सत्र में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन उठायेंगे. ये बातें झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने शनिवार को पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रभात खबर ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. श्री मिश्रा ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर शहर में वहां सड़कें बना दी गयी, जहां उसकी जरूरत ही नहीं थी.
भाजपा नैतिकता की बात करती है और यहां पर कितने लोग 1100 रुपये प्लेट का भोजन किये हैं. उन्हें जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि चार जुलाई को विकास भवन के सभा कक्ष में होने वाली बैठक में मामला उठायेंगे. कहा लोगों को भ्रमित करने का काम रघुवर सरकार कर रही है. जीएसटी आनन-फानन में लागू किया गया है. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के दौरान भाजपा के कई आदिवासी नेता बैठक में शामिल ही नहीं हुए थे. कहा अगर दोबारा बिल लाया गया तो सड़क से संसद तक आंदोलन होगा. झामुमो चुप नहीं बैठेगा.