Advertisement
रेल ट्रैक की मरम्मत करनेवाला उपकरण बनायेगा एचइसी
रांची: एचइसी में रेलवे ट्रैक की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए मशीन बनेगी. इस संबंध में रूस की कंपनी कैसकेट एवं एचइसी के बीच ज्वाइंट वेंचर में काम करने पर सहमति बन गयी है. यह जानकारी एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने दी है. उन्होंने बताया कि एचइसी रेलवे के लिए कई उपकरण बनायेगा. इनमें […]
रांची: एचइसी में रेलवे ट्रैक की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए मशीन बनेगी. इस संबंध में रूस की कंपनी कैसकेट एवं एचइसी के बीच ज्वाइंट वेंचर में काम करने पर सहमति बन गयी है. यह जानकारी एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने दी है.
उन्होंने बताया कि एचइसी रेलवे के लिए कई उपकरण बनायेगा. इनमें मुख्य रूप से ब्लास्ट क्लिनिंग मशीन, रेलवे ट्रैक इंस्टॉलेशन मशीन आदि शामिल हैं. उक्त उपकरण एचइसी के एचएमबीपी प्लांट में बनाया जायेगा. इसके लिए रूस की कंपनी एचइसी में निवेश करेगी. साथ ही एचइसी के अभियंताओं को ट्रेनिंग भी देगी.
जल्द ही एचइसी का दौरा करेगा रूसी कंपनी का दल
श्री घोष ने बताया कि जल्द ही रूसी कंपनी कैसकेट का एक दल एचइसी का दौरा करने के लिए आ रहा है. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने संबंधित उपकरण बनाने को लेकर उनकी बात रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से भी हुई है. एचइसी की ओर से प्रेजेंटेंशन भी दिया गया है. अभी भारतीय रेल में अधिकांश उपकरण विदेशों से मंगाये जाते हैं. एचइसी में उपकरण बनने से विदेशी मुद्रा की बचत होगी. वहीं, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए रूस की कंपनी सिनिटमास के साथ एचइसी का कॉमर्शियल एग्रीमेंट भी हुआ है.
मई में रूस गये थे एचइसी के सीएमडी
एचइसी के सीएमडी मई के अंतिम सप्ताह में रूस गये थे. इस दौरान मास्को में रूस की कंपनी सिनिटमास एवं एचइसी के बीच समझौता पर हस्ताक्षर हुआ था. समझौता के तहत एचइसी एवं रूस थर्मल पावर के साथ न्यूक्लियर पावर प्लांट के क्षेत्र में साथ-साथ काम करेगा. इसके अलाव पानी जहाज के उपकरण के लिए कास्टिंग एवं फोर्जिंग का भी काम एचइसी करेगा. इसके लिए रूस की कंपनी एचइसी को तकनीक देगी. दोनों कंपनियां इसके लिए कार्यादेश भी लेंगी और संयुक्त निविदा भी डालेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement