Advertisement
एमसीआइ ने पीएमसीएच की घटायी सीटें, झारखंड में मेडिकल की 50 सीटें हुई कम
रांची : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज धनबाद की 50 सीटें घटा दी है. यानी इस साल राज्य में एमबीबीएस में 300 सीटों पर ही नामांकन होगा. एमसीआइ ने अपने अाधिकारिक वेबसाइट पर पीएमसीएच की सीटों को घटा कर 50 करने की जानकारी दी है. नीट एग्जाम में जिन विद्यार्थियों को […]
रांची : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज धनबाद की 50 सीटें घटा दी है. यानी इस साल राज्य में एमबीबीएस में 300 सीटों पर ही नामांकन होगा. एमसीआइ ने अपने अाधिकारिक वेबसाइट पर पीएमसीएच की सीटों को घटा कर 50 करने की जानकारी दी है. नीट एग्जाम में जिन विद्यार्थियों को बढ़िया रैंक आया था, उन्हें स्टेट कोटा के तहत नामांकन की उम्मीद थी. ऐसे में राज्य में मेडिकल में नामांकन की आस लगाये विद्यार्थियों को निराशा हाथ लगेगी.
एमसीआइ कमी सुधारने का दे रहा था निर्देश
एमसीआइ की टीम ने पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज का इस साल अप्रैल में निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान एमसीआइ टीम ने यह पाया कि 11 विभागों में विभागाध्यक्ष है ही नहीं. यह पद काफी दिनों से खाली है. विभागाध्यक्षों के अलावा फैकल्टी की भी कमी है. अस्पताल में इंटरकॉम का पैसा जमा है, लेकिन सुविधा शुरू नहीं हो पायी थी. आधारभूत संरचना व उपकरणों का उपयोग नहीं होने की कमी भी टीम ने पकड़ी थी. टीम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को स्पष्ट निर्देश दिया था कि अगर कमियों को दूर नहीं किया गया, तो सीटें घटा दी जायेगी. इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन ने व्यवस्थाएं नहीं सुधारी.
बढ़ने के बजाय घट रही है मेडिकल की सीटें
राज्य गठन के बाद मेडिकल कॉलेज की संख्या जस की तस है. यहां तीन मेडिकल कॉलेज ही हैं, लेकिन इनकी सीटें बढ़ने के बजाय घट रही है. सरकार के आग्रह पर एमसीआइ ने पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज की सीट वर्ष 2013 में 50 से 100 कर दी थी. एमसीआइ ने सरकार को कहा था कि वह अगले छह महीने में आधारभूत संरचना व फैकल्टी बढ़ा ले. इस आधार पर वर्ष 2015 व वर्ष 2016 में एमबीबीएस में 100 सीटों पर नामांकन हुआ था. इस बार पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज, धनबाद में 50 सीटें घटा दी गयी है, तो राज्य में 300 सीटों पर ही नामांकन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement