बरहेट. हूल दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके वंशजों से मुलाकात कर समस्या से अवगत हुए.
इसके बाद भोगनाडीह में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा : एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में झामुमो ने पूरे झारखंड में जोरदार तरीके से विरोध किया था, उसी का परिणाम है कि आज आदिवासी राज्यपाल ने आदिवासियों के हित में फैसला लिया है. राज्यपाल बधाई की पात्र हैं. हमारी सरकार गरीबों के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे 10 रुपये में धोती, साड़ी, लुंगी योजना शुरुआत की थी. जिसे भाजपा ने बंद कर दिया. गरीबों के लिये राशन कार्ड नहीं बन रहा है.
सरकार अपनी लंबी-लंबी वादे कर रही है और उसे पूरे करने में उसके पसीने छूट रहे हैं. पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा : यहां पर आरा और बक्सर के नेता यहां पर आकर आदिवासियों की जमीन हड़पने की योजना बना रहे हैं. उन्हें हमलोग लाठी-डंडे से खदेड़ेंगे. हमारी जब सरकार थी तो बाहरी लोग यहां पर कदम तक नहीं रख पाते थे.