9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंता : बुढ़मू के चापाटोली में डायरिया का प्रकोप, एक की मौत, कई बीमार

बुढ़मू: प्रखंड के चापाटोली में डायरिया से पीड़ित बिग्नी देवी (65 वर्ष) की बुधवार की रात मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार रात में बिग्नी देवी को अचानक कै-दस्त होने पर स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया. जिसने उसे रांची ले जाने की सलाह दी. वाहन की व्यवस्था के क्रम में बिग्नी देवी ने दम तोड़ […]

बुढ़मू: प्रखंड के चापाटोली में डायरिया से पीड़ित बिग्नी देवी (65 वर्ष) की बुधवार की रात मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार रात में बिग्नी देवी को अचानक कै-दस्त होने पर स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया. जिसने उसे रांची ले जाने की सलाह दी. वाहन की व्यवस्था के क्रम में बिग्नी देवी ने दम तोड़ दिया. सुबह में गांव की लीला देवी व आशा देवी ने भी कै-दस्त की शिकायत की. परिजन दोनों को तत्काल रातू की एक निजी क्लिनिक में ले गये. जहां उनका इलाज चल रहा है.

गांव के कई अन्य लोग भी कै-दस्त से पीड़ित हैं. जिसकी जानकारी बुढ़मू सीएचसी को दी गयी. सूचना मिलते ही चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने एक टीम गठित कर चापाटोली भेजी. टीम ने पीड़ितों का इलाज शुरू कर दिया है. 13 वर्षीय मंचू उरांव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बुढ़मू सीएचसी भेजा गया.

इधर, सूचना मिलते ही बीडीअो शीलवंत भट्ट व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष भी चापाटोली पहुंचे व चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली. पिछले दो दिन में चापाटोली के 10 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हो गये. इनमें आशा देवी, पार्वती देवी, इंदु देवी, सुबोध महतो, मिथिलेश कुमार व गिरधारी महतो सहित अन्य शामिल हैं. कुछ दिन पहले भी मतवे गांव में कुएं का पानी पीने से 50 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हो गये था.

कुएं का मुंडेर नहीं, घुस जाता है गंदा पानी : ग्रामीण पेयजल के लिए चापाकल व कुएं पर आश्रित हैं. एक सरकारी कुएं का मुंडेर नहीं होने के कारण बारिश में गंदा पानी कुएं में प्रवेश कर जाता है. जिससे पानी प्रदूषित हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें