अंचल कार्यालय ने आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह जमीन गैरमजरूआ खास है. यह जमीन एलए वाद संख्या 20/58-59 में हटिया कारखना के लिए अर्जित की गयी है. किसी न्यायिक आदेश के बाद भी इस जमीन का जब तक डीनोटिफाई नहीं किया जाता है तब तक इसका म्यूटेशन नहीं हो सकता है. उक्त जमीन खाता संख्या 94, प्लांट संख्या 541 में 1.80 एकड़ तथा खाता संख्या 96, प्लंट संख्या 786 में 7.5 एकड़ जमीन है.
Advertisement
पुगड़ू में तोड़ा जायेगा अवैध निर्माण, एचइसी ने डीसी से मांगा दंडाधिकारी व पुलिस बल
रांची: एचइसी प्रबंधन ने जिला प्रशासन से तुपुदाना के समीप मौजा पुगड़ू में एचइसी की जमीन पर किये गये अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दंडाधिकारी सहित पुलिस फोर्स देने की मांग की है. यह जमीन रांची-चाईबासा रोड में तुपुदाना स्थित एंसिलियरी के पास है. इस संबंध में एचइसी के नगर प्रशासन विभाग ने रांची […]
रांची: एचइसी प्रबंधन ने जिला प्रशासन से तुपुदाना के समीप मौजा पुगड़ू में एचइसी की जमीन पर किये गये अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दंडाधिकारी सहित पुलिस फोर्स देने की मांग की है. यह जमीन रांची-चाईबासा रोड में तुपुदाना स्थित एंसिलियरी के पास है. इस संबंध में एचइसी के नगर प्रशासन विभाग ने रांची के उपायुक्त को पत्र लिखा है.
मालूम हो कि पुगड़ू में एचइसी की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से खरीदी है और जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली है. पिछले दिनों जमीन का म्यूटेशन करने के लिए दिये गये आवेदन पर नामकुम अंचल कार्यालय ने इनकार कर दिया था. छह मई 2017 को दो लोगों ने उक्त जमीन का म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, जिसे अंचल कार्यालय ने खारिज कर दिया. दोनों ने 15-15 डिसमील जमीन का रजिस्ट्री करा ली है. आवेदन देनेवालों में सरोजनी कुमार सिंह एवं विनीता रानी सिंह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement