14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूबरू: प्रभात खबर से नगर आयुक्त ने कहा, राजधानी में और सख्त होंगे पार्किंग के नियम

राजधानी की सबसे प्रमुख सड़क महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में लागू हो चुकी ‘कलर कोड पार्किंग’ व्यवस्था को शहर की अन्य सड़कों पर भी लागू किया जायेगा. इस व्यवस्था से सड़कें जाम मुक्त होंगी. इस व्यवस्था में जो थोड़ी-बहुत खामियां थीं, उन्हें दूर किया जा रहा है. उम्मीद है कि 28 जून तक पूरे […]

राजधानी की सबसे प्रमुख सड़क महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में लागू हो चुकी ‘कलर कोड पार्किंग’ व्यवस्था को शहर की अन्य सड़कों पर भी लागू किया जायेगा. इस व्यवस्था से सड़कें जाम मुक्त होंगी. इस व्यवस्था में जो थोड़ी-बहुत खामियां थीं, उन्हें दूर किया जा रहा है. उम्मीद
है कि 28 जून तक पूरे सिस्टम को दुरुस्त कर लिया जायेगा. ये बातें नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ से बातचीत के दौरान कही.
रांची: नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कहा कि जब भी कहीं कोई नया नियम पर लागू होता है, तो उसका विरोध भी होता है. हो सकता है कि उस नियम में कुछ खामियां भी हों. हमारा प्रयास है कि हम उन खामियों को दूर करें, न की पूरी व्यवस्था को ही समाप्त कर दें. श्री अग्रहरि ने कहा कि राजधानी में पार्किंग के नियमों को और सख्त किया जायेगा, ताकि हम शहर को जाम मुक्त बना सकें. इसके लिए आइटीडीपी को सर्वे करने की जिम्मेवारी दी गयी है. एजेंसी सर्वे कर हमें बतायेगी कि शहर की किस सड़क पर वाहनों का कितना लोड है. हम उसी प्रकार पार्किंग प्लान को चरणबद्ध तरीके शहर की अन्य सड़कों पर भी लागू करेंगे.
बारिश के दिनों में होगी ‘कोल्ड फॉगिंग’ : नगर आयुक्त ने कहा कि बारिश के दिनों में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे निबटने के लिए हम बारिश के दिनों में भी फॉगिंग करवायेंगे. इसके लिए नयी तकनीक का सहारा लिया जायेगा, जिसे कोल्ड फॉगिंग कहते हैं. यह सिस्टम बारिश के दिनों में बेहतर तरीके से काम करता है. इससे पूर्व बरसात के दिनों में नगर निगम फॉगिंग नहीं करवाता था, जिससे मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता था.
24 घंटा चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : नगर आयुक्त ने बताया कि पूर्व में नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान को व्यापक रूप से चलाने के लिए जो इंफोर्समेंट प्लान तैयार किया था, उसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जायेगा. हम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए 18 इंफोर्समेंट अफसरों की टीम बना रहे हैं. एक माह के अंदर टीम का गठन कर लिया जायेगा, जिसके बाद निगम का यह अभियान 24 घंटे चलेगा.
सफाई व्यवस्था को मॉडल बनाना लक्ष्य : नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था की हालत वर्तमान में उतनी ठीक नहीं है, लेकिन इसे हम मॉडल बनायेंगे. व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हम जल्द ही कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. नगर निगम में ऐसी व्यवस्था बनायी जायेगी, जिससे लोगों को निगम का चक्कर नहीं लगाना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें