21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगी कक्षपाल व सहायक जेलर नियुक्ति की नियमावली

रांची: कक्षपाल व सहायक जेलर की नियुक्ति की नियमावली में संशोधन होगा. संशोधन की वजह यह बतायी जा रही है कि अभी की नियमावली में कई नियम अव्यावहारिक हैं, इस कारण लंबी प्रक्रिया के बाद भी ज्यादा उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पा रहा है. अभी जो नियमावली है, उसके मुताबिक कक्षपाल की लिखित परीक्षा […]

रांची: कक्षपाल व सहायक जेलर की नियुक्ति की नियमावली में संशोधन होगा. संशोधन की वजह यह बतायी जा रही है कि अभी की नियमावली में कई नियम अव्यावहारिक हैं, इस कारण लंबी प्रक्रिया के बाद भी ज्यादा उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पा रहा है. अभी जो नियमावली है, उसके मुताबिक कक्षपाल की लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक जांच की परीक्षा में कुल पद के दोगुना उम्मीदवार को ही शामिल किया जाता है. इसे संशोधित कर तीन गुणा किये जाने पर विचार किया जा रहा है.

इसी तरह सहायक जेलर की लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक जांच के लिए दोगुना की जगह पांचगुना उम्मीदवारों को लिये जाने के लिए संशोधन किया जायेगा. इसके अलावा कक्षपाल व सहायक जेलर की नियुक्ति के लिए मेडिकल टेस्ट में कई तरह के टेस्ट जोड़े गये हैं. इसमें लिपिक प्रोफाइल, सुगर, बीपी, अस्थमा, थॉयराइड आदि शामिल हैं. जांच के लिए बीमारियों की संख्या को भी कम किया जायेगा.

सीमित परीक्षा से दारोगा नियुक्ति की फाइल लौटायी
राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सीमित परीक्षा से दारोगा के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को वापस कर दिया है. आयोग ने कई नियमों पर आपत्ति जताते हुए सरकार से कहा है कि इसे बदले बिना नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाना संभव नहीं है. पुलिस मुख्यालय ने नियमावली तैयार कर सरकार को भेजा था. जानकारी के मुताबिक दारोगा के कुल 1544 पदों पर सीमित परीक्षा के जरिये नियुक्ति की जानी है. इसमें सिर्फ वही सिपाही भाग ले पायेंगे, जिन्होंने 10 साल से अधिक नौकरी कर ली है और इस दौरान उन्हें निंदन समेत किसी तरह की सजा नहीं दी गयी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें