इसमें पेंशन सब कमेटी अपनी रिपोर्ट फाइनल करेगी. इस कमेटी के अध्यक्ष कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र हैं. कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. 27 जून को चर्चा के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा. इसके बाद इसे जेबीसीसीआइ के फूल बेंच की बैठक में रखा जायेगा.
Advertisement
तीन और चार को होगी जेबीसीसीआइ की बैठक
रांची. कोल इंडिया कर्मियों के वेतन समझौता के लिए गठित जेबीसीसीआइ की बैठक तीन व चार जुलाई को कोलकाता में होगी. हड़ताल में हुए समझौते के बाद जेबीसीसीअाइ की यह पहली बैठक होगी. इसमें पेंशन सब कमेटी की रिपोर्ट पर भी विचार हो सकता है. इससे पूर्व 27 जून को जेबीसीसीअाइ के पेंशन सब कमेटी […]
रांची. कोल इंडिया कर्मियों के वेतन समझौता के लिए गठित जेबीसीसीआइ की बैठक तीन व चार जुलाई को कोलकाता में होगी. हड़ताल में हुए समझौते के बाद जेबीसीसीअाइ की यह पहली बैठक होगी. इसमें पेंशन सब कमेटी की रिपोर्ट पर भी विचार हो सकता है. इससे पूर्व 27 जून को जेबीसीसीअाइ के पेंशन सब कमेटी की बैठक नागपुर में होगी.
बिना चर्चा खदानों को बंद करने के निर्णय का विरोध
सीसीएल के संयुक्त सलाहकार संचालन समिति की बैठक में खदानों के बंद करने के प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया गया. शुक्रवार को सीसीएल मुख्यालय में हुई बैठक में मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रबंधन एक-एक कर खदानों को बंद करना का नोटिस दे रहा है. इससे मजदूरों के सामने रोजगार का संकट हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement