10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर नदी प्रदूषण की समीक्षा बैठक दामोदर नदी के जल की करायी जायेगी जांच

रांची: युगांतर भारती ने शुक्रवार को दामोदर नदी के प्रदूषण की समीक्षा बैठक में नदी के जल की जांच कराने का निर्णय लिया. राजधानी के जिमखाना क्लब में राज्य के मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर), धनबाद एक परियोजना प्रस्ताव तैयार […]

रांची: युगांतर भारती ने शुक्रवार को दामोदर नदी के प्रदूषण की समीक्षा बैठक में नदी के जल की जांच कराने का निर्णय लिया. राजधानी के जिमखाना क्लब में राज्य के मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर), धनबाद एक परियोजना प्रस्ताव तैयार कर जल संसाधन विभाग को देगा. वर्ष 1995 में सिंफर ने जो दामोदर एक्शन प्लान बनाया था, उससे तुलना कराया जायेगा. बेंथिक फोना के साथ-साथ साइकोकेमिलकल पारा मीटर और जैविक जांच किया जायेगा. दामोदर को तीन भागों में बांट कर जल संग्रह कराया जायेगा. इसकी जांच करायी जायेगी.

पहला भाग उद्गम स्थल चूल्हापानी से तेनुघाट, दूसरा तेनुघाट से बोकारो और तीसरा तेलमच्चो पुल के निकट से धनबाद तक होगा. नमूना संग्रह मध्य अक्तूबर से नवंबर माह तक चलेगा. इसकी जांच सिंफर और एनएबीएल की प्रयोगशाला में करायी जायेगी.

इससे पूर्व रांची विवि, विनोबा भावे विवि के शोधकर्ता छात्रों की टीम बनाकर नमूना संग्रह का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. सिंफर ने बैठक में आश्वासन दिया कि इसमें दो वैज्ञानिकों को विशेष रूप से लगाया जायेगा. बेनेथिक फोना की जांच के लिए भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की मदद ली जायेगी. बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव सुखदेव सिंह, नालंदा खुला विवि के कुलपति पद्मश्री आरके सिन्हा, विनोबा भावे विवि के कुलपति रमेश शरण, सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह, रांची विवि के उदय कुमार, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एके पांडेय, युगांतर भारती के आशीष शीतल, रांची विवि के ज्योति प्रकाश, केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान के डॉ केके सिंह, आरके तिवारी, बीआइटी सिंदरी के डॉ पीके सिंह, युगांतर भारती की मधु, बीआइटी सिंदरी की अमित गुप्ता, अंशुल शरण, निरंजन कुमार, मुकेश कुमार व अमित झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें