21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

86 हजार आवेदन लंबित, पार हो रही है परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि, छात्र परेशान

रांची में आवासीय, जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने का काम धीमा रांची : रांची व बुंडू अनुमंडल में आवासीय, जाति और आय प्रमाण पत्र के लगभग 86 हजार आवेदन लंबित हैं. आवासीय के 51 हजार, जाति के 25 हजार और आय प्रमाण पत्र के लगभग 10 हजार आवेदन पड़े हुए हैं. रांची अनुमंडल में […]

रांची में आवासीय, जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने का काम धीमा

रांची : रांची व बुंडू अनुमंडल में आवासीय, जाति और आय प्रमाण पत्र के लगभग 86 हजार आवेदन लंबित हैं. आवासीय के 51 हजार, जाति के 25 हजार और आय प्रमाण पत्र के लगभग 10 हजार आवेदन पड़े हुए हैं. रांची अनुमंडल में कुल 73081 व बुंडू अनुमंडल में 13481 आवेदन लंबित हैं. रांची अनुमंडल में रोज 600 से 700 आवेदन जमा हो रहे हैं. पर आवेदन बनाने की प्रक्रिया काफी धीमी है. काम तो लगातार हो रहे हैं, पर आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. इसका कारण है, एक दिन में आवेदन बनाने की क्षमता केवल 250 से 300 है. विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से उनकी परीक्षा और काउंसेलिंग बाधित हो रही है. विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने की तिथि समाप्त होने को है, पर उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल रहे हैं.

चक्कर लगा रहे विद्यार्थी : विद्यार्थी और अभिभावक लगातार अनुमंडल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, पर महीनों गुजरने के बाद भी उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल रहे हैं. छात्राें की दौड़ सुबह होते ही शुरू हो जाती है. पर कभी सर्वर डाउन रहता है, तो कभी नेटवर्क धीमा हो जाता है. स्थिति यह हो गयी है कि प्रमाण पत्र पाने के लिए लोग कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रहे हैं. राइट टू सर्विस एक्ट के तहत किसी भी तरह का प्रमाण पत्र आवेदन देने के 30 दिन के भीतर देना है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. अंचलों में भी हजारों आवेदन लंबित हैं. इस बारे में संबंधित पदाधिकारी भी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं. एसडीओ के नाम से आठ डिजिटल सॉफ्टवेयर दिया गया है, लेकिन वे भी काम नहीं कर रहे हैं.

नेटवर्क धीमा हो गया है

पूरे मामलों को देख रहे हैं. एनआइसी का मुख्य कार्यालय दिल्ली में है. वहां जानकारी दे दी गयी है. झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी एनआइसी काम कर रही है. सभी राज्यों में एक साथ एक्सेस किया जा रहा है. इस वजह से नेटवर्क धीमा हो गया है. दाे दिन का अवकाश हो गया है. इसलिए टॉल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा दी गयी है. – शिव चरण मुखर्जी, जिला सूचना पदाधिकारी, एनआइसी

केस स्टडी

नामकुम के रहने वाले एक छात्र का चयन जेइइ एडवांस्ड में हो चुका है. उसे जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. इसके लिए उसने लगभग एक माह पूर्व आवेदन जमा किया गया था. लेकिन उसे अभी तक प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है, जबकिw उसकी काउंसेलिंग बुधवार को होनेवाली है. इसमें जाति प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है, तभी उसे ओबीसी का लाभ मिल पायेगा. प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए छात्र के परिजन काफी दिनों से प्रयासरत हैं, लेकिन शनिवार तक यह जारी नहीं हो सका.

कर्मचारी आयोग में चल रही है नियुक्ति प्रक्रिया

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अोर से इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक मनरेगा कर्मी व दलपति नाै जुलाई तक पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति के लिए अॉनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

अवकाश में भी काम होगा

आवेदन काफी संख्या में लंबित हैं. इसको देखते हुए तीन शिफ्ट में लोग ड्यूटी कर रहे हैं. हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं, जहां आनेवाले छात्रों व अभिभावकों के मोबाइल नंबर व टोकन नंबर दर्ज हो रहे हैं. सॉफ्टवेयर काफी धीमा है. सर्वर भी डाउन हो जा रहा है. इस तरह की तमाम समस्याओं को लेकर रिपोर्ट तैयार कर डीसी को भेजी जायेगी. अनुमंडल में दोनों दिन (रविवार व सोमवार) कार्यालय खुले रहेंगे. एनआइसी अमर सिन्हा को समस्याओं से अवगत करा दिया गया है. अमल सत्यजीत, एसडीओ, रांची

पहले टीसीएस को मिला था काम

आवेदन बनाने का काम पहले टीसीएस कंपनी को दिया गया था. सरकार का एकरारनामा खत्म हो चुका है. अब एनआइसी काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें