आइपीएल के कैंपस ड्राइव के लिए 28 से रजिस्ट्रेशन

रांची : मारवाड़ी कॉलेज में इंटरनेशनल पनासिया लिमिटेड (आइपीएल) द्वारा जुलाई में कैंपस ड्राइव चलाया जायेगा. इसके लिए 28 जून से चार जुलाई 2017 तक रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा. मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के सहायक को-अॉर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने बताया कि अस्सिटेंट स्वॉयल केमिस्ट/लैब अस्सिटेंट/डाटा इंट्री अॉपरेटर की नियुक्ति के लिए यह कैंपस ड्राइव चलाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 7:36 AM
रांची : मारवाड़ी कॉलेज में इंटरनेशनल पनासिया लिमिटेड (आइपीएल) द्वारा जुलाई में कैंपस ड्राइव चलाया जायेगा. इसके लिए 28 जून से चार जुलाई 2017 तक रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा. मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के सहायक को-अॉर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने बताया कि अस्सिटेंट स्वॉयल केमिस्ट/लैब अस्सिटेंट/डाटा इंट्री अॉपरेटर की नियुक्ति के लिए यह कैंपस ड्राइव चलाया जा रहा है.

इसमें बीएससी/एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (मारवाड़ी कॉलेज) बीएससी/एमएससी केमिस्ट्री के साथ बीएससी/एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री/इनवायरमेंटल साइंस (रांची विवि) विषय के विद्यार्थी जो 2014/2015/2016 में उत्तीर्ण तथा 2017(परीक्षार्थी) शामिल हो सकते हैं.

चयनित विद्यार्थी को छह माह के प्रशिक्षण अवधि में नौ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिये जायेंगे. स्थायी होने पर परफॉर्मेंस के आधार पर वेतन तय होगा. चयनित विद्यार्थियों की नियुक्ति झारखंड राज्य में ही होगी. आइपीएल एक आइएसअो से प्रमाणित कंपनी है. वर्तमान में देशभर के 19 राज्य में इसके रिसर्च सेंटर व डेवलपमेंट सेंटर हैं. इस कंपनी का झारखंड सरकार के कृषि विभाग से संबद्ध है. विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के लिए अपना बायोडाटा मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल में डॉ विनय भरत व अनुभव चक्रवर्ती के पास जमा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version