14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के नोवामुंडी माइंस को इनवायरमेंटल अवार्ड

रांची : टाटा स्टील के नोवामुंडी आयरन ओर माइंस को मोस्ट इनोवेटिव इनवायरमेंटल प्रोजेक्ट अवार्ड मिला है. बायोडायवर्सिटी कैटगरी में ग्रीन मैक्स बिजनेस सेंस के लिए अवार्ड दिया गया है. पुणे में सीअाइआइ द्वारा 21 जून को आयोजित सिक्सथ ग्रीनको समिट में टाटा स्टील के दीपक बेहरा, आरए सिंह व उत्सव कश्यप ने अवार्ड ग्रहण […]

रांची : टाटा स्टील के नोवामुंडी आयरन ओर माइंस को मोस्ट इनोवेटिव इनवायरमेंटल प्रोजेक्ट अवार्ड मिला है. बायोडायवर्सिटी कैटगरी में ग्रीन मैक्स बिजनेस सेंस के लिए अवार्ड दिया गया है. पुणे में सीअाइआइ द्वारा 21 जून को आयोजित सिक्सथ ग्रीनको समिट में टाटा स्टील के दीपक बेहरा, आरए सिंह व उत्सव कश्यप ने अवार्ड ग्रहण किया.

ग्रीनको समिट 2017 के चेयरमैन प्रदीप भार्गव, को चेयरमैन अनिल सिन्हा, सीआइअाइ के डिप्टी डायरेक्टर एसआर रघुपति व एलएस गणपति ने अवार्ड दिया. अवार्ड मिलने पर आभार जताते हुए टाटा स्टील के ओएमक्यू डिविजन के जीएम पंकज सतलेजा ने कहा कि नोवामुंडी में वैज्ञानिक व आधुनिक तकनीक से खनन किया जाता है. टाटा स्टील दुनिया के बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने में अग्रणी कंपनी रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें