रांची : टाटा स्टील के नोवामुंडी आयरन ओर माइंस को मोस्ट इनोवेटिव इनवायरमेंटल प्रोजेक्ट अवार्ड मिला है. बायोडायवर्सिटी कैटगरी में ग्रीन मैक्स बिजनेस सेंस के लिए अवार्ड दिया गया है. पुणे में सीअाइआइ द्वारा 21 जून को आयोजित सिक्सथ ग्रीनको समिट में टाटा स्टील के दीपक बेहरा, आरए सिंह व उत्सव कश्यप ने अवार्ड ग्रहण किया.
ग्रीनको समिट 2017 के चेयरमैन प्रदीप भार्गव, को चेयरमैन अनिल सिन्हा, सीआइअाइ के डिप्टी डायरेक्टर एसआर रघुपति व एलएस गणपति ने अवार्ड दिया. अवार्ड मिलने पर आभार जताते हुए टाटा स्टील के ओएमक्यू डिविजन के जीएम पंकज सतलेजा ने कहा कि नोवामुंडी में वैज्ञानिक व आधुनिक तकनीक से खनन किया जाता है. टाटा स्टील दुनिया के बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने में अग्रणी कंपनी रही है.