रांची: मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने डीजीपी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से झामुमो के उम्मीदवार जगरनाथ महतो के खिलाफ दर्ज हत्या के मामले की समीक्षा खुद करें. समीक्षा के बाद विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश स्थानीय पुलिस को दें. साथ ही इसकी जानकारी निर्वाचन विभाग को भी दें.
पत्र के मुताबिक पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने आयोग को पत्र लिख कर शिकायत की है कि पुलिस विधायक होने के कारण जगरनाथ महतो के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. उनके खिलाफ 20 मार्च को बोकारो के नवाडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहां एक युवक की हत्या के मामले में वह नामजद अभियुक्त हैं.
जगरनाथ महतो ने 21 मार्च को नामांकन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. पत्र के मुताबिक दूसरे राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दूरभाष पर बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त होने के बाद भी जगरनाथ महतो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने में कठिनाई हो सकती है.