रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को राज्य के सभी नगर निकायों में आउटसोर्सिंग एजेंसियों के कामकाज पर रोक लगा दी. नतीजतन मंगलवार को रांची नगर निगम में स्पैरो सॉफ्टटेक के कार्यालय पर ताला लटका रहा.
काउंटर बंद होने के कारण होल्डिंग टैक्स, पानी का बिल और दुकान का ट्रेड लाइसेंस का आवेदन देने पहुंचे 200 से अधिक लोग लौट गये. काउंटर कब तक बंद रहेगा या आगे की वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगी, इस पर निगम के अधिकारी भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं. वे कहते हैं कि सरकार द्वारा ही इस पर रोक लगायी गयी है, तो अब सरकार ही बतायेगी कि आगे ये काम कैसे होंगे.