10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में बढ़ेंगे बेड

रांची : रिम्स के कार्डियाेलॉजी विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन यहां बेड बढ़ाने पर विचार कर रहा है. सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल और डीन डॉ आरके श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया. उनके साथ कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार […]

रांची : रिम्स के कार्डियाेलॉजी विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन यहां बेड बढ़ाने पर विचार कर रहा है. सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल और डीन डॉ आरके श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया. उनके साथ कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार मौजूद थे.
डॉ हेमंत ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. हमारे पास 60 बेड हैं, लेकिन मरीज इससे ज्यादा हैं. ऐसे में वेटिंग में रखना पड़ता है. हमें 18 बेड अौर चाहिए. निरीक्षण के क्रम में निदेशक कार्डियोलाॅजी आेपीडी, आइसीयू एवं द्वितीय तल्ला पर स्थित कार्डियोलॉजी के सामान्य वार्ड में गये. वहां मरीजों की संख्या व बेड की संख्या का मुआयना किया. कार्डियोलॉजी विभाग सीटीवीएस विंग के लिए दूसरे तल्ला के आधे भाग को छोड़ने पर सहमत है, लेकिन कार्डियोलॉजी विभाग के बेड को किसी हाल में कम होने देना नहीं चाहते हैं.

यह विचार किया गया कि पीडियेट्रिक्स सर्जरी की ओपीडी के खाली स्थान में सीटीवीएस को जगह दे दी जाये. इससे कार्डियोलॉजी की जगह बढ़ जायेगी. सीटीवीएस के लिए चौथे व पांचवें तल्ला का मुआयना भी किया गया़ हालांकि, रिम्स निदेशक डॉ शेरवाल ने जायजा लेने के बाद विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करने के बाद निर्णय लेने की बात कही.

25 जुलाई का मिल रहा है इको का नंबर
रिम्स में हृदय रोगियों को 25 जुलाई का नंबर दिया जा रहा है. दरअसल रिम्स में एक ही इको मशीन है. एक माह की वेटिंग मिलने के कारण मरीजों को परेशानी होती है. वहीं, डॉ हेमंत ने बताया कि इमरजेंसी व वार्ड में भरती मरीजों का इको उसी दिन कर दिया जाता है. जिनको लगता है कि इको बाद में भी किया जा सकता है, उसे वेटिंग का नंबर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें