इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी अमन कुमार भी गोंदा थाना पहुंचे और घटना के संबंध में महिला से जानकारी ली़ कांके रोड के कैंब्रियन स्कूल के पीछे स्थित लेक एवेन्यू न्यू कॉलोनी निवासी प्रियंका कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ भारतीय स्टेट बैंक के सीएमपीडीआइ ब्रांच से रुपये निकाली़ एक बैग में रुपये रख कर भाई के साथ बाइक से वापस घर लौट रही थी़.
उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर दो अपराधी आये और बैग छीन कर भाग निकले. बैग छीनने के क्रम में कुमारी प्रियंका बाइक से गिर गयी़ भाई को लगा कि वह किसी दूसरे कारण से गिर गयी है़ जब भाई उसे उठाने लगा, तो महिला ने दो अपराधियों द्वारा बैग छीनने की बात उसे बतायी़ तब तक अपराधी फरार हो चुके थे़