Advertisement
शिकारीपाड़ा की पत्थर खदान में हादसा, तीन मजदूर मरे
शिकारीपाड़ा. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मकड़ापहाड़ी की एक पत्थर खदान में सोमवार को हुए एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर पत्थर खदान में ड्रिल कर रहे थे. इसी क्रम में उपर से एक बड़ा सा चट्टान इन […]
शिकारीपाड़ा. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मकड़ापहाड़ी की एक पत्थर खदान में सोमवार को हुए एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर पत्थर खदान में ड्रिल कर रहे थे. इसी क्रम में उपर से एक बड़ा सा चट्टान इन मजदूरों पर आ गिरा. आनन-फानन में तीनों को वीरभूम जिले के रामपुरहाट ले जाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे में अन्य मजदूर कितने घायल हैं, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.
खदान किसका है. यह वैध है कि अवैध, इस बारे में स्थानीय लोग कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अनभिज्ञता जता रही है.
सूत्र बताते हैं कि हादसा दोपहर के वक्त ही हुआ था. हादसे में जिन मजदूरों के मौत की खबर मिल रही है, उनके नाम क्रमश: शिकारीपाड़ा प्रखंड के आमड़ाटोला निवासी 35 वर्षीय मंजूर अंसारी, सोनाढाब निवासी 25 वर्षीय मिस्टर अंसारी व 30 वर्षीय बाबुल अंसारी बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement