Advertisement
शांति की पहल दोनों ओर से होनी चाहिए
रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा(जेएमएम) ने रविवार को बड़गाईं मेें सद्भावना मार्च निकाला़ पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन की अगुआई में मार्च निकाला गया़ सद्भावना मार्च बड़गाईं स्कूल से तय समय से लगभग दो घंटे देर से निकला और बड़गाईं मसजिद तक गया़ इस दौरान जेएमएम नेता के अलावा बड़गाईं निवासी और […]
रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा(जेएमएम) ने रविवार को बड़गाईं मेें सद्भावना मार्च निकाला़ पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन की अगुआई में मार्च निकाला गया़ सद्भावना मार्च बड़गाईं स्कूल से तय समय से लगभग दो घंटे देर से निकला और बड़गाईं मसजिद तक गया़ इस दौरान जेएमएम नेता के अलावा बड़गाईं निवासी और केंद्रीय शांति समिति के लोग भी शामिल हुए़
उन्होंने कहा कि शांति की पहल दोनों ओर से होनी चाहिए़ यदि आवश्यकता पड़ी, तो हम मध्यस्थता करेंगे़ शांति के लिए सामाजिक प्रयास होना चाहिए. दोनों पक्ष की ओर से पांच-पांच लोगों की टीम बने और मिल बैठ कर शांति की पहल की जाये. दोनोें पक्ष के लोगों को एक साथ रहना है़ कोई यह न समझे कि हम ताकतवर हैं, क्योंकि घमंड तो रावण जैसे बड़े दिग्गज को भी चकनाचूर कर दिया था़ हम तो एक आम इनसान हैं. हेमंत सोरेन को मसजिद के मौलाना ने बताया कि स्थिति पहले से सामान्य है. उन्होंने भी मांग की, कि ईद तक यहां फाेर्स तैनात रहे, क्याेंकि ईद के समय मसजिद के पास बाजार लगता है़ कार्यक्रम में महासचिव विनोद पांडेय, महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य जय सिंह यादव सहित बड़गाईं के कई लोग मार्च में शामिल हुए़ इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सदर डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी दयानंद कुमार सहित सदर थाना के कई पदाधिकारी उपस्थित थे़
रमजान तक तैनात रहेगी फोर्स : हेमंत सोरेन ने सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव से पूछा कि घटना के बाद फीडबैक क्या है़ उन्होंने कहा कि फीडबैक तो यहां के लोग ही बेहतर बता पायेंगे. हमारा प्रयास है स्थिति सामान्य बनी रहे, जिस कारण स्कूल व मसजिद के पास फाेर्स तैनात हैं. यदि लोग चाहते हैं कि रमजान तक यहां फोर्स तैनात रहे, तो फोर्स तैनात रहेगी. गौरतलब है कि दो जून को बारात पर हमला के बाद दो गुट आमने-सामने आ गये थे़ उसके बाद माहौल बिगड़ गया था़ लोगों का कहना है कि अभी स्थिति में काफी सुधार है़ हालांकि दहशत अभी भी बरकरार है़ समझौते का प्रयास किया गया है, लेकिन पूरी तरह बात नहीं बनी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement