हजारीबाग: जेपी केंद्रीय कारा में बंद बड़कागांव विधायक निर्मला देवी की तबीयत बिगड़ गयी. इस कारण उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. विधायक ने शारीरिक कमजोरी, चक्कर आने एवं पेट दर्द की शिकायत की थी. सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अंगराज ने कहा कि विधायक के स्वास्थ्य की जांच हो रही है. अल्ट्रासाउंड कराया गया है.
रिपोर्ट आने के बाद स्थिति की जानकारी मिलेगी. जेल अधीक्षक रूपम प्रसाद ने कहा कि जेल अस्पताल के चिकित्सक डॉ शशि जायसवाल विधायक का इलाज कर रही थीं. चक्कर आने, पेट में दर्द व कमजोरी महसूस करने की शिकायत पर उन्हें अस्पताल लाया गया.
विधायक से जेल अधीक्षक ने मिलकर तबीयत की जानकारी ली. वहीं उन्होंने बेहतर इलाज के लिए सीएस डॉ विजयशंकर दास एवं डीएस डॉ आरएस दांगी से संपर्क किया. बता दें कि बड़कागांव थाना कांड संख्या 228-16 के मामले में विधायक निर्मला देवी न्यायिक हिरासत में हैं.