सुबह 10 बजे झामुमो के 16 कार्यकर्ता बंद कराने के लिए शिवटहल नायक के नेतृत्व में निकले. वे दुकानदारों से दुकान बंद करने के लिए बोलते रह गये, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. वहां नारेबाजी कर रहे सभी 16 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये लोगों में शिवटहल नायक, अभिषेक राज हेरेंज, रजब अंसारी, शिवाजी पाटिल, अमजद खान, जैनुल अंसारी, तनवीर आलम, मो साजिद हुसैन, हसीब अंसारी, ललित उरांव, जुबला कच्छप, रोशन कालिंदी, प्रीतम लोहरा, राजू मिर्धा, कुद्दुश अंसारी व अशोक शामिल थे.
शाम में सभी को निजी मुचलका पर छोड़ा गया. ओरमांझी सीओ राजेश कुमार, रातू सीओ अमर प्रसाद, कांके सीओ पीबी सिंह, बीएचओ राजनंदन सिंह व बीडब्ल्यूओ आलोक रंजन की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी थी. इसके अलावे डीएसपी अमित कच्छप, निरीक्षक नीरा प्रभा टोप्पो, पिठोरिया थाना प्रभारी चुनवा उरांव व एसआइ विकास कुमार भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. कांग्रेस व झाविमो के कार्यकर्ता बंदी में शामिल नहीं हुए.