17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन. बंद कराने निकले 16 झामुमो कार्यकर्ता, कांग्रेस-झाविमो कार्यकर्ता नहीं हुए शामिल, पिठोरिया में खुली रहीं दुकानें, बंद बेअसर

रांची/पिठोरिया: सेमलबेड़ा के किसान कलेश्वर महतो और सुतियांबे के किसान बालदेव महतो की आत्महत्या को लेकर शनिवार को झामुमो द्वारा पिठोरिया बंद आहूत किया गया था. बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन अहले सुबह से ही चौक-चौराहे पर मुस्तैद रहे. जिला प्रशासन द्वारा महिला व पुरुष बल की तैनाती की गयी थी. सुबह 10 बजे झामुमो के […]

रांची/पिठोरिया: सेमलबेड़ा के किसान कलेश्वर महतो और सुतियांबे के किसान बालदेव महतो की आत्महत्या को लेकर शनिवार को झामुमो द्वारा पिठोरिया बंद आहूत किया गया था. बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन अहले सुबह से ही चौक-चौराहे पर मुस्तैद रहे. जिला प्रशासन द्वारा महिला व पुरुष बल की तैनाती की गयी थी.

सुबह 10 बजे झामुमो के 16 कार्यकर्ता बंद कराने के लिए शिवटहल नायक के नेतृत्व में निकले. वे दुकानदारों से दुकान बंद करने के लिए बोलते रह गये, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. वहां नारेबाजी कर रहे सभी 16 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये लोगों में शिवटहल नायक, अभिषेक राज हेरेंज, रजब अंसारी, शिवाजी पाटिल, अमजद खान, जैनुल अंसारी, तनवीर आलम, मो साजिद हुसैन, हसीब अंसारी, ललित उरांव, जुबला कच्छप, रोशन कालिंदी, प्रीतम लोहरा, राजू मिर्धा, कुद्दुश अंसारी व अशोक शामिल थे.

शाम में सभी को निजी मुचलका पर छोड़ा गया. ओरमांझी सीओ राजेश कुमार, रातू सीओ अमर प्रसाद, कांके सीओ पीबी सिंह, बीएचओ राजनंदन सिंह व बीडब्ल्यूओ आलोक रंजन की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गयी थी. इसके अलावे डीएसपी अमित कच्छप, निरीक्षक नीरा प्रभा टोप्पो, पिठोरिया थाना प्रभारी चुनवा उरांव व एसआइ विकास कुमार भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. कांग्रेस व झाविमो के कार्यकर्ता बंदी में शामिल नहीं हुए.

सांसद ने नकद राशि व अनाज भिजवाया : सांसद रामटहल चौधरी ने शनिवार को बालदेव महतो के परिवार के लिए 50 किलो चावल, 50 किलो आटा व 10 किलो दाल के अलावे पांच हजार रुपये सहायता राशि भिजवाया. इधर, झामुमो नेता निरंजन कालिंदी भी बालदेव महतो की पत्नी अनिता देवी से मिले. चार हजार रुपये की मदद दी. साथ ही हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें