रांची : झारखंड की रघुवर दास सरकार ने चार आइएएस अफसर व 22राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है. शैलेश सिंह को एटीआइ का निदेशक नियुक्त किया है, मीना ठाकुर प्राथमिक शिक्षा की निदेशक बनायी गयी हैं. वहीं, हर्ष मंगला को उच्च शिक्षा का निदेशक बनाया गया है, जबकि दिव्यांशु झा को झारखंड स्टेट लेबर वेलफेयर सोसाइटी का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है.
सरकार ने इनके अलावा झारखंड प्रशासनिक सेवा के 22 अफसरों का भी तबादला कर उन्हें नयी जिम्मेवारी दी है.