रांची : ‘टेक्सटाइल इंडिया 2017’ को प्रमोट करने के लिए कपड़ा मंत्रालय की ओर से रांची में एक रोड शो का आयोजन किया गया. इस रोड शो की शुरुआत रांची के बीएनआर चाणक्य होटल से हुई. रोड शो को आयोजित करवाने में केंद्रीय तसर अनुसंधान केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी, रांची की अग्रणी भूमिका रही. इस रोड शो का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.
इस अवसर पर टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों का जिक्र किया गया. इस अवसर पर धीरेंद्र कुमार ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘टेक्सटाइल इंडिया 2017’ का आयोजन किया जा रहा है. छोटे इंटरप्रेन्योर अपना कारोबार विदेश में बढायें यह जरूरी है इसलिए हम ‘टेक्सटाइल इंडिया 2017’ को प्रमोट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड में काफी संभवानाएं हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिनिस्ट्री आफ टेक्सटाइल्स की एकोनॉमिक एडवाइचर बावनी लाल उपस्थित थीं. उनके अतिरिक्त सीटीआर एवं टीआई के निदेशक डॉ अजीत कुमार सिन्हा, अमित खरे, रेणु गोपीनाथ और संजीव कुमार शर्मा उपस्थित थे.