21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक पर नहीं बैठाया, तो दोस्त को मार डाला

चाईबासा/तांतनगर : तांतनगर पुलिस चौकी अंतर्गत गितिलआदेर गांव के सिरमासाई टोला में बुधवार रात ससुराल आये सावन सामड़ (26) की उसके दोस्त मानसिंह बिरली ने महज इसलिए हत्या कर दी कि सावन ने समय की कमी बताते हुए उसे बाइक पर बैठा कर घुमाने से मना कर दिया. मानसिंह ने चापड़ से वार सावन की […]

चाईबासा/तांतनगर : तांतनगर पुलिस चौकी अंतर्गत गितिलआदेर गांव के सिरमासाई टोला में बुधवार रात ससुराल आये सावन सामड़ (26) की उसके दोस्त मानसिंह बिरली ने महज इसलिए हत्या कर दी कि सावन ने समय की कमी बताते हुए उसे बाइक पर बैठा कर घुमाने से मना कर दिया. मानसिंह ने चापड़ से वार सावन की हत्या की.

पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि सावन सामड़ की पत्नी पार्वती बुधवार की सुबह चुपके से मायके सिरमासाई चली गयी. पत्नी को घर में नहीं पाकर सावन भी शाम को ससुराल पहुंच गया. वहां उसने बिना बताये मायके आने को लेकर पत्नी को डांटा.

सावन रात में ही अपने घर लौटने लगा, तभी उसका पुराना दोस्त मानसिंह बिरली मिल गया. वह सावन की बाइक में बैठ कर घूमना चाहता था, लेकिन रात होने के कारण सावन को लौटने की जल्दी थी, इसलिए उसने मना कर दिया. इतनी सी बात को लेकर दोनों ऐसे उलझे कि गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हो गयी. गुस्से में आकर मानसिंह घर से चापड़ निकाल कर लाया और सावन पर हमला कर दिया. चापड़ के वार से सावन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद मानसिंह अपने घर जा कर सो गया. सावन घायल हालत में तीन घंटे तक तड़पता रहा. उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत किसी ने नहीं उठायी.

घटना की जानकारी पाकर उसकी पत्नी वहां पहुंची लेकिन व भी मूकदर्शक बनी रही. सावन ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के भाई को पुलिस को सूचना दी. गुुरुवार को सुबह पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया और हत्या में उपयोग किये गये चापड़ को भी जब्त कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें