रांची: खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित तिरला गांव में सोमवार की रात उग्रवादियों ने हमला कर दिया. इसके बाद गांव के ही चबूतरा पर बैठे ठेकेदार भूषण सिंह (38) व शिबू सिंह (80) की गोली मार कर हत्या कर दी. इनके शरीर पर गोली के कई निशान मिले हैं. उग्रवादियों ने भूषण सिंह का लाइसेंसी राइफल भी लूट लिया है. बताया जाता है कि भूषण सिंह पुलिस के लिए स्पेशल पुलिस ऑफिसर ( एसपीओ) का काम भी कर चुका है.
इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि एक सीनियर आइपीएस अधिकारी ने भी है. बाद में इलाके में अपनी पैठ के बाद ठेकेदारी करने लगा. इसके बावजूद वह उग्रवादियों के संबंध में सूचनाएं पुलिस को देता था. इसकी जानकारी उग्रवादियों को मिल चुकी थी. इस कारण भूषण सिंह और उग्रवादियों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. इसका बदल लेने के लिए उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी. हालांकि किसी भी उग्रवादी संगठन ने अब तक हत्या की जिम्मेवारी नहीं ली है.
घेर कर की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक शाम को भूषण सिंह, शिबू सिंह सहित अन्य लोग चबूतरा पर बैठे थे. इस दौरान हथियार से लैस 30- 40 उग्रवादी गांव पहुंचे. वे भूषण सिंह की तलाश कर रहे थे. उग्रवादी चबूतरा के पास पहुंचे व भूषण सिंह को देख कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
पुलिस कर रही छापेमारी
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. पुलिस उग्रवादियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार भूषण सिंह पर पूर्व में भी उग्रवादी हमले हो चुके हैं.