Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री ने छात्र युवा संघर्ष मोरचा को दिया आश्वासन, पान मसाला और गुटखा पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध
रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने झारखंड में जल्द ही पान मसाला व गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही है. यह बात उन्होंने छात्र युवा संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधिमंडल से कही. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात कर झारखंड को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने की मांग की. इसके लिए चार सूत्री मांग-पत्र भी सौंपा. […]
रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने झारखंड में जल्द ही पान मसाला व गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही है. यह बात उन्होंने छात्र युवा संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधिमंडल से कही. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात कर झारखंड को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने की मांग की. इसके लिए चार सूत्री मांग-पत्र भी सौंपा. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही झारखंड में पान मसाला और गुटखा के उत्पादन, संग्रहण, वितरण एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. इस नशे के अवैध कारोबार में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. सभी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
गुटखा बेचने और खानेवालों से भी वसूला जायेगा जुर्माना : उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पान मसाला एवं गुटखा बेचने और खानेवालों के खिलाफ जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान करने जा रही है. इसका प्रस्ताव अगले विधानसभा सत्र में लाया जायेगा. फिलहाल सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों के 100 गज के दायरे में आने वाले पान दुकानों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है. पान मसाला और जर्दा के पुड़िया को अलग-अलग बेचने के गोरखधंधे पर सरकार की पैनी नजर है. नशीली चीजों का प्रचार-प्रसार भी प्रतिबंधित किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि झारखंड को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त राज्य बनाया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में अभिनव भगत, सुमित कुमार, अंकित कुमार, गुड्डू सिंह, राजीव मिश्रा, सुनील तिवारी सहित कई सदस्य शामिल थे.
शैंपू, केश तेल व सेविंग क्रीम का लिया सैंपल
रांची. राज्य औषधि निदेशालय के निर्देश पर बुधवार को औषधि निरीक्षकों ने शैंपू, केश तेल और सेविंग क्रीम के सैंपल लिये. औषधि निरीक्षकों की टीम में शामिल शैल अंबष्टा एवं मुंजपरा घनश्याम बुधवार को सबसे पहले नामकुम स्थित ब्रांडेड उत्पाद तैयार करानेवाली कंपनी के सीएनएफ में गये. वहां से सैंपू एवं सेविंग क्रीम का सैंपल लिया. इसके बाद टीम ने केश तेल व गुलाबरी का सैंपल लिया. टीम ने अपर बाजार स्थित एक दुकान से ब्रांडेड कंपनी के नहाने के साबुन का सैंपल भी लिया. अपर बाजार में सैंपल लेने पहुंची टीम में औषधि निरीक्षक गौरव कुमार भी शामिल थे. जांच के लिए सैंपल को चेन्नई स्थित केंद्रीय जांच प्रयोगशाला भेजा जायेगा. संयुक्त निदेशक औषधि डॉ सुजीत कमार ने बताया कि कॉस्मेटिक में निम्न स्तर की शिकायत लागातार मिल रही थी, जिसके बाद टीम को सैंपल लेने का निर्देश दिया गया. औषधि निरीक्षकों ने राजधानी के कई स्थानों से सैंपल लिया है.
दवाओं के सैंपल लिये लैब में की जायेगी जांच
रांची. जिन दवाओं के लेबल आसानी से मिट जाते हैं, उनकी सौंपलिंग शुरू हो गयी है. राज्य औषधि निदेशालय के आदेश पर औषधि निरीक्षकों ने कुछ दवाओं के सैंपल लिये हैं. इन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जायेगा, जहां यह देखा जायेगा कि दवा के लेबल पर अंकित बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट मिट रहा है या नहीं. जांच के लिए दवाओं अभी और सैंपल लिया जाना बाकी है. औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि दवाओं के लेबल को मिटा कर नया लेबल लगानेवाले दुकानदारों पर विशेष ध्यान रखें. ग्रामीण क्षेत्र की दवा दुकानों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. प्रभात खबर द्वारा दवा का लेबल मिटा कर दवाओं को नये रूप में लाने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement