घटना की सूचना मिलने पर रात में ही पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र करमाली व कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार दल बल के साथ कांकू स्कूल पहुंचे अौर सदानंद मंडल का शव अपने कब्जे में लेकर कमलपुर थाना ले आये. पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है. कहा गया कि सुबह जांच के बाद ही कुछ बता पायेंगे.
Advertisement
काम के दबाव से तंग प्रधानाध्यापक ने स्कूल में लगायी फांसी
पटमदा. पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा के कांकू दांदू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सदानंद मंडल ने मंगलवार को स्कूल में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शाम करीब पांच बजे उनका शव उनके ऑफिस में ही पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि उन्होंने काम के […]
पटमदा. पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा के कांकू दांदू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सदानंद मंडल ने मंगलवार को स्कूल में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शाम करीब पांच बजे उनका शव उनके ऑफिस में ही पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि उन्होंने काम के दबाव से तंग आकर यह कदम उठाया.
घटना की सूचना मिलने पर रात में ही पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र करमाली व कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार दल बल के साथ कांकू स्कूल पहुंचे अौर सदानंद मंडल का शव अपने कब्जे में लेकर कमलपुर थाना ले आये. पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है. कहा गया कि सुबह जांच के बाद ही कुछ बता पायेंगे.
सदानंद मंडल बोड़ाम के कोइयानी गांव के रहनेवाले थे. उनके परिवार में पत्नी ममता मंडल के अलावा एक बेटा व एक बेटी है, जो स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. कांकू के वार्ड सदस्य परमेश्वर मुर्मू ने पुलिस को बताया कि शिक्षक सदानंद मंडल स्कूल में विद्युतीकरण के काम को लेकर काफी परेशान थे. स्कूल में पिछले कई माह से काम चल रहा है. अभी तक सिर्फ वायरिंग का ही काम हो पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement