17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को राजनीति में भी समय देना चाहिए : राजन

आम आदमी पार्टी यूथ विंग का युवा संवाद कार्यक्रम यूथ विंग को पंचायत व वार्ड स्तर पर गठित करने का निर्णय रांची : आम आदमी पार्टी यूथ विंग की ओर से रविवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन पटेल भवन हरमू में किया गया. यूथ विंग को पंचायत व वार्ड स्तर पर गठित व कार्यान्वित […]

आम आदमी पार्टी यूथ विंग का युवा संवाद कार्यक्रम
यूथ विंग को पंचायत व वार्ड स्तर पर गठित करने का निर्णय
रांची : आम आदमी पार्टी यूथ विंग की ओर से रविवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन पटेल भवन हरमू में किया गया. यूथ विंग को पंचायत व वार्ड स्तर पर गठित व कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने का निर्णय लिया गया. इसके लिए हर जिले में अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर राज्य में गिरती शिक्षा व्यवस्था, सरकार व विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार व बेरोजगारी पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. राज्य प्रभारी राजन कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को अपना रोजगार जारी रखते हुए राजनीति में कुछ समय अवश्य देना चाहिए. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से आरटीआइ के तहत सूचना मांगी जायेगी अौर इसके माध्यम से व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा. ज्योतिष कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसानों की हालत खराब है. राहुल ने कहा कि हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है़ इसके खिलाफ युवाओं को आवाज उठाने की जरूरत है. मौके पर पर्यवेक्षक ए झा, प्रेम, जयशंकर, बसंत हेतमसरिया,आनंद पॉल तिर्की, एस के सिंह, दीपक गुप्ता, दिनेश यादव, वंदना कुमारी, कुमार सुशील, प्रियरंजन, शिवेंद्र, फिरोज नैयर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें