कार्यपालक दंडाधिकारी ने प्रज्ञा केंद्र के सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया. प्रज्ञा केंद्र का लाइसेंस रद्द करने और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया गया.
Advertisement
प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ली जा रही थी राशि, प्रज्ञा केंद्र सील
रांची: कॉमर्शियल टैक्स ऑफिस कैंपस स्थित प्रज्ञा केंद्र को जिला प्रशासन ने शनिवार को सील कर दिया. इस केंद्र के कर्मी प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर मोटी रकम ले रहे थे. इ-मेल के जरिये इसकी शिकायत एसडीओ भोर सिंह यादव को मिली थी. शिकायत के आधार पर कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर ने प्रज्ञा केंद्र में […]
रांची: कॉमर्शियल टैक्स ऑफिस कैंपस स्थित प्रज्ञा केंद्र को जिला प्रशासन ने शनिवार को सील कर दिया. इस केंद्र के कर्मी प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर मोटी रकम ले रहे थे. इ-मेल के जरिये इसकी शिकायत एसडीओ भोर सिंह यादव को मिली थी. शिकायत के आधार पर कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर ने प्रज्ञा केंद्र में छापामारी की. जांच के दौरान शिकायत को सही पाया गया.
क्या शिकायत की गयी थी : एसडीओ भोर सिंह यादव को भेजे गये इ-मेल में एक व्यक्ति ने कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मुझे आवासीय प्रमाणपत्र की जरूरत थी.13 फरवरी को आवेदन दिया, लेकिन अप्रैल तक प्रमाणपत्र नहीं बना. इसके बाद मैंने प्रज्ञा केंद्र में कार्यरत एक महिला कर्मी से संपर्क किया. उसने बताया कि जन्म प्रमाणपत्र के लिए एक हजार और आवासीय प्रमाणपत्र के लिए 5000 रुपये मार्केट रेट है. यह सारी बात ह्वाट्स एप पर हुई. तीन हजार रुपये आवासीय बनाने के पहले और दो हजार बनने के बाद देने पर सौदा तय हुआ. छह मई को मैंने तीन हजार रुपये दे भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement