17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसान मेला सह कृषि जागृति अभियान का किया शुभारंभ, कृषक मित्रों को सरकार देगी फोन व बाइक

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के प्रत्येक प्रखंड के पांच-पांच कृषक मित्र, मत्स्य मित्र व बागवानी मित्र को स्मार्ट फोन तथा प्रत्येक जिले में बेहतर काम करनेवाले तीन-तीन लोगों को मोटरसाइकिल सरकार देगी. वहीं राज्य के प्रत्येक जिले से पांच-पांच किसान प्रतिनिधियों को उन्नत कृषि की जानकारी प्राप्त करने के लिये इजराइल […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के प्रत्येक प्रखंड के पांच-पांच कृषक मित्र, मत्स्य मित्र व बागवानी मित्र को स्मार्ट फोन तथा प्रत्येक जिले में बेहतर काम करनेवाले तीन-तीन लोगों को मोटरसाइकिल सरकार देगी. वहीं राज्य के प्रत्येक जिले से पांच-पांच किसान प्रतिनिधियों को उन्नत कृषि की जानकारी प्राप्त करने के लिये इजराइल भेजा जायेगा.

जहां किसान बंजर भूमि में किये जा रहे कृषि कार्य की जानकारी प्राप्त करेंगे. कृषक मित्र को दिये जा रहे छह हजार रुपये वार्षिक मानदेय राशि को दिसंबर में प्रस्तुत होनेवाले अगले वर्ष के बजट में बढ़ाया जायेगा. तीन वर्षों में झारखंड के सभी किसानों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जायेगा. जोहार योजना के तहत गांव में महिला किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उक्त बातें उन्हाेंने शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, एचइसी में आयोजित किसान मेला सह कृषि जागृति अभियान 2017 की शुरुआत के मौके पर कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. इसमें से अधिकांश लोग कृषि तथा इससे संबंधित कार्यों से जुड़े हैं. सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र व राज्य सरकार छोटी-छोटी सिंचाई योजनाओं को निश्चित समय सीमा में कार्यान्वित करने की अवधारणा पर काम कर रही है, ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचायी जा सके. सरकार अधिक-से-अधिक जैविक खाद के उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.
50 हजार गरीब महिलाओं को गाय देने का लक्ष्य : सरकार ने 90% अनुदान पर 50 हजार गरीब महिलाओं के बीच गाय वितरण का लक्ष्य रखा है. इससे झारखंड दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा. जैविक खाद के अतिरिक्त कचरा से कंपोस्ट (खाद) बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है. बंजर भूमि में लोग सोलर फार्मिंग भी कर सकते हैं. वहां से उत्पादित बिजली को सरकार खरीदेगी. कार्यक्रम में कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, सचिव कृषि विभाग पूजा सिंघल, निदेशक कृषि विभाग राजीव कुमार, कुलपति बिरसा कृषि विश्वविद्यालय डॉ पी कौशल उपस्थित थे.
2018 तक हर जिले में कोल्ड स्टोरेज : मंत्री
कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि किसान मेला सह कृषि जागृति अभियान 11 से 20 जून तक गांव-गांव में चलाया जायेगा. राज्य सरकार वर्ष 2018 तक प्रत्येक जिले में कोल्ड स्टोरेज बनायेगी. सरकार ने ढाई वर्षों में 25 लाख किसानों को प्रशिक्षण दिया है. साथ ही दो लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया है.
किसानों की समस्या पर सरकार गंभीर : सांसद
सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि विश्व की बढ़ती जनसंख्या को किसान ही भोजन उपलब्ध करायेंगे. असली झारखंड गांव में ही रहता है. केंद्र व राज्य सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है. किसानों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है. झारखंड मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है.
किसानों को समय पर ऋण मिलेगा : सीएस
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए कृषि का स्थान सर्वोपरि है. किसानों को समय पर ऋण मिले इसके लिए बैंकों से बातचीत हुई है. जल्द ही इसका परिणाम सामने आयेगा. मिट्टी जांच के लिए अभियान चलाया गया है. राज्य में वैज्ञानिक खेती अति आवश्यक है. कृषि विज्ञान केंद्र में रिक्तियां को जल्द भरा जायेगा. इसका फायदा किसानों को मिलेगा.
प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीद की औपचारिक शुरुआत
राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीद 2017 की औपचारिक शुरुआत हो गयी. यह केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है. इसके संचालन का जिम्मा ओरियंेटल इंश्योरेंस कंपनी को मिला है. कंपनी के सीनियर डिविजनल मैनेजर आलोक सिंह ने कहा कि बीमा में किसानों को दो प्रतिशत की दर से प्रीमियम देना है. शेष प्रीमियम की राशि केंद्र व राज्य सरकार देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें