17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर एलफोंस, ग्लैड‍सन समेत आठ पर प्राथमिकी

रांची : बिरसा मुंडा उलगुलान मंच की शुक्रवार को रैली के दौरान उत्पात मचाये जाने के मामले में अरगोड़ा व लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अरगोड़ा थाने में आठ व लालपुर में छह को नामजद िकया गया है. कुल चार हजार अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी ने […]

रांची : बिरसा मुंडा उलगुलान मंच की शुक्रवार को रैली के दौरान उत्पात मचाये जाने के मामले में अरगोड़ा व लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अरगोड़ा थाने में आठ व लालपुर में छह को नामजद िकया गया है. कुल चार हजार अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी ने हरमू में भाजपा कार्यालय के बाहर शहीदों के पोस्टर फाड़ने, मोदी फेस्ट में तोड़-फोड़ करने के आरोप में प्राथमिकी करायी है, लालपुर थाना प्रभारी ने बिना अनुमति के मोरहाबादी में सभा करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी में क्या है
अरगोड़ी थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह गश्ती पर थे. 11. 30 बजे जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और डोरंडा थाना प्रभारी ने वायरलेस से अरगोड़ा थाना को सूचना दी कि बिरसा चौक पर 21 छोटे वाहनों से उतर कर लोग बिरसा चौक से राजेंद्र चौक होते हुए मेन रोड और बिरसा चौक से अरगोड़ा की ओर जा रहे हैं. भीड़ में शामिल हजारों की संख्या में स्त्री और पुरुष अपने हाथ में हरवे हथियार और लाठी लिये हुए हैं.

लोग अनियंत्रित तरीके से आवागमन बाधित करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इसके कारण आम लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. डिबडीह पुल के पास पहुंचने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी ने देखा कि लोग दहशत फैलाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. कुछ लोगों के हाथ में बिरसा उलगुलान मंच का बैनर और तख्ती भी था. इसमें सरकार विरोधी और सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में नारे लिखे थे. पुलिस ने जब उन लोगों को समझाने का प्रयास किया, तो उन्होंने इनकार कर दिया. अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस को नजरअंदाज करते हुए लोग जब हरमू भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास पहुंचे, तो उग्र हो गये और वहां लगे शहीदों व राजनेताओं के बैनर और पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद लोग हरमू मैदान में लगे मोदी फेस्ट की कुर्सियां तोड़ दी.
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. भीड़ में शामिल लोग सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचे, वहां जाकर भीड़ सभा में तब्दील हो गयी. मंच से सरकार के नीतियों के विरोध में भाषणबाजी की गयी. भीड़ का मुख्य रूप से बबलू, एलडीफोंस, अजय कंडुलना, फेलिक्स तांबा, ज्योतिष टोप्पो, दुर्गावती, ग्लेडसन डुंगडुंग एवं प्रेमचंद मुर्मू नेतृत्व कर रहे थे. इन्हीं के उकसाने पर रैली में शामिल लोगों ने तोड़-फोड़ की और उत्तेजक नारे लगाये. पुलिस ने उन वाहनों के नंबर का उल्लेख भी प्राथमिकी में किया है.

लालपुर में दर्ज प्राथमिकी
मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को बिना परमिशन के सभा करने और सरकार और दूसरे वर्ग के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में लालपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर फादर एलफाेंस, ग्लैडसन डुंगडुुंग, समीर टोपणो, दुर्गावती, अजय कंडुलना, बुधवा मुंडा को नामजद आरोपी बनाया गया है. तीन हजार अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
ये हैं नामजद आरोपी : ग्लैडसन डुंगडुंग, फादर एलफाेंस, बबलू, अजय कंडुलना, फेलिक्स तांबा, ज्योतिष टोप्पो, समीर टोपणो, बुधवा मुंडा , दुर्गावती और प्रेमचंद मुर्मू शामिल है. इसके अलावा कुल चार हजार अज्ञात महिला और पुरुष को भी आरोपी बनाया गया है.
क्या है आरोप : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने, तोड़-फोड़ करने, सरकार विरोधी नारे लगाने सहित अन्य आरोप हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें