17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगी सहूलियत: रांची नगर निगम की पहल, शहर में 141 जगहों पर लगेंगे वाटर एटीएम

रांची: पहले चरण में वाटर एटीएम उन स्थानों पर लगाये जायेंगे, जहां पहले से ही निगम का एचवाइडीटी (हाइ येल्ड ट्यूबवेल यानी उच्च क्षमता वाला नलकूप) लगा हुआ है. मौजूदा समय में शहर के 141 जगहों पर रांची नगर निगम के एचवाइडीटी लगे हुए हैं. योजना के तहत इन वाटर एटीएम का संचालन पीपीपी मोड […]

रांची: पहले चरण में वाटर एटीएम उन स्थानों पर लगाये जायेंगे, जहां पहले से ही निगम का एचवाइडीटी (हाइ येल्ड ट्यूबवेल यानी उच्च क्षमता वाला नलकूप) लगा हुआ है. मौजूदा समय में शहर के 141 जगहों पर रांची नगर निगम के एचवाइडीटी लगे हुए हैं.

योजना के तहत इन वाटर एटीएम का संचालन पीपीपी मोड के तहत किया जायेगा. जो एजेंसी वाटर एटीएम लगायेगी, उससे रांची नगर निगम प्रति लीटर 10 पैसे वसूलेगा. यानी एजेंसी अगर दिन भर में 1000 लीटर पानी बेचेगी, तो निगम को राजस्व के रूप में 100 रुपये मिलेंगे.

बड़ी कंपनियों की मनमानी पर लगेगी रोक : अगर रांची नगर निगम की यह योजना सही तरीके से धरातल पर उतरती है, तो शहर में बोतलबंद जार का कारोबार कर हर माह करोड़ों का कारोबार करने वाली कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी. फिलहाल इन कंपनियों द्वारा बोतलबंद पानी की थोक दर सात रुपये और खुदरा दर 15 रुपये प्रति बोतल (एक लीटर) है. कुछ यही स्थिति जार की भी है. एक जार पानी (20 लीटर) की कीमत 30-40 रुपये होती है.
अभी सात रुपये में मिल रहा एक जार पानी : मौजूदा समय में वाटर लाइफ कंपनी द्वारा शहर में छह जगहों पर वाटर फिल्टरेशन प्लांट लगाया है. यहां लोगों को सात रुपये में 20 लीटर पानी का जार उपलब्ध कराया जा रहा है. रांची नगर निगम और वाटर लाइफ के संयुक्त प्रयास से शहर में कांटाटोली चौक, मधुकम, लॉरेटो स्कूल के समीप, चुटिया और अन्य दो जगहों पर ये प्लांट लगाये गये हैं. कम कीमत में मिनरल वाटर मिलने के कारण यहां प्रतिदिन पानी भरने के लिए लोग काफी संख्या में जार लेकर आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें