रांची : हिंदू संगठनों ने शिवाजी जयंती पर निकाला जुलूस, डेली मार्केट के पास जमा थे दूसरे गुट के लो

रांची : विभिन्न हिंदू संगठनों ने बुधवार को शिवाजी की जयंती मनायी़ समारोह का नेतृत्व हिंदू साम्राज्य समारोह समिति कर रहा था़ जुलूस में हिंदू जागरण मंच, शिव सेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे़ हजारों की संख्या में विभिन्न स्थानों से हिंदू कार्यकर्ता भगवा झंडा, तिरंगा व माथे पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 8, 2017 6:45 AM
रांची : विभिन्न हिंदू संगठनों ने बुधवार को शिवाजी की जयंती मनायी़ समारोह का नेतृत्व हिंदू साम्राज्य समारोह समिति कर रहा था़ जुलूस में हिंदू जागरण मंच, शिव सेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे़ हजारों की संख्या में विभिन्न स्थानों से हिंदू कार्यकर्ता भगवा झंडा, तिरंगा व माथे पर तिलक लगा जयपाल सिंंह स्टेडियम में जमा हुए़ कार्यक्रम में रांची के अलावा रातू, बुढ़मू, बोड़ेया, नामकुम, बूटी, खूंटी, ओरमांझी सहित कई इलाकों के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए़.

बुधवार को दिन के दो बजे यह जुलूस जयपाल सिंह स्टेडियम से निकल कर शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक होते हुए करीब 3.10 बजे संकटमोचन मंदिर पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग भारत माता की जय सहित कई नारे लगा रहे थे़ कार्यकर्ताओं के मंदिर पहुंचते ही तेज बारिश होने लगी. इसके बावजूद जुलूस में शामिल लोग डटे रहे़ इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. तत्पश्चात जुलूस वापस जयपाल सिंह स्टेडियम आया और वहां से सभा समाप्त हो गयी. हिंदू संगठनों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस थी़ मेन रोड व संकटमोचन के आसपास के कई मार्केट व दुकानें बंद कर दी गयी थी़.

शहर में जगह-जगह की गयी थी बैरिकेडिंग
जुलूस को लेकर शहर में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गयी थी. लोग काफी संख्या में पुलिस बल को देख कर कई तरह की चर्चाएं भी कर रहे थे. वे अपने करीबियों से जानना चाह रहे थे कि मेन रोड में कोई घटना हुई है क्या़ जब उन्हें बताया गया कि हिंदू संगठनों का कार्यक्रम है और सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है, तब उन्होंने राहत की सांस ली़
पूरा शहर पुलिस छावनी में था तब्दील
हिंदू संगठनों द्वारा निकाले गये जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पूरा शहर छावनी में तब्दील था़ जयपाल सिंह स्टेडियम व संकटमोचन मंदिर के पास भारी संख्या में पुलिस फाेर्स की तैनाती की गयी थी़ संकटमोचन मंदिर के पास रैपिड एक्शन फोर्स(रैफ), जैप व जिला बल के हथियार बंद जवानों को तैनात किया गया था़ सभी जवान बॉडी प्रोटेक्टर के साथ तैनात थे़ इसके अलावा एकरा मसजिद के पास भी रैफ, जैप व जिला बल के हथियार बंद जवान तैनात किये गये थे. वहां हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी भी अपने जवानों के साथ तैनात थे़ जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस निकलने के पूर्व सिटी एसपी अमन कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद, सिटी डीएसपी शंभु सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल सहित कई पुलिस पदाधिकारी तैनात थे़.
कई जगह ट्रैफिक रूट डायवर्ट करना पड़ा : जुलूस के दौरान राजधानी के अधिकतर रूट डायवर्ट कर दिये गये थे, जिसके कारण अधिकतर जगह जाम लग गयी थी़ मिशन चौक पर जुलूस समाप्त होने के बाद लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा़ जिस ओर रूट डायवर्ट किया जा रहा था, उस ओर वाहनों का बोझ बढ़ने के कारण जाम लग जा रहा था. कचहरी से मेन रोड आनेवाले वाहनों को सरकुलर रोड की ओर डायवर्ट किया गया था़, जबकि सर्जना चौक से मिशन चौक की ओर, सुजाता चौक से एकरा मसजिद की ओर आने वालों वाहनों को कर्बला चौक की आेर, एकरा मसजिद से मेन रोड अाने वाले वाहनों को डेलीमार्केट के पास काली मंदिर चर्च रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया था़ ओवरब्रिज के पास वाहनों को सिरमटोली चौक की ओर डायवर्ट कर दिया गया था़.
एसडीओ ने संभाला मोरचा : मेन रोड में एसडीओ भाेर सिंह यादव ने मोरचा संभाल रखा था. एसडीओ पुलिसकर्मियों के साथ मेन रोड, सर्जना चौक संकटमोचन मंदिर से लेकर एकरा मसजिद तक पैदल ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे़ इसके पूर्व जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस के साथ सिटी एसपी अमन कुमार, कई थाना प्रभारी, मजिस्ट्रेट निकले और संकटमोचन मंदिर पहुंचे़ वहां पर काेतवा[ी डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, मुख्यालय टू डीएसपी विजय कुमार सिंह, सिटी डीएसपी शंभु सिंह, कई थाना प्रभारी संकटमोचन मंदिर के पास तैनात थे़
डेली मार्केट के पास जमा थे दूसरे गुट के लोग : संकटमोचन मंदिर के पास कार्यक्रम के दौरान डेली मार्केट थाना के आगे दूसरे गुट के लोग काफी संख्या में जमा थे़, लेकिन फोर्स ने उन्हें रोक रखा था. पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रही और कार्यकर्ता हनुमान चालीस पाठ के बाद वापस जयपाल सिंह स्टेडियम लौट आये. इससे पहले मेन रोड में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दूसरे गुट के लोग जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें वापस खदेड़ दिया़

Next Article

Exit mobile version